New Train: गुना-बेंगलुरु डायरेक्ट ट्रेन को मंजूरी; केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से मिली सौगात

Railway News: यह सीधी रेल सेवा गुना क्षेत्र के लोगों के लिए न केवल यात्रा को सहज बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. साथ ही, आईटी और बीपीओ कंपनियों के लिए गुना जैसे उभरते क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
New Train: गुना-बेंगलुरु ट्रेन को मंजूरी

Guna-Bengaluru Train:  ग्वालियर-चंबल अंचल की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात मिली है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से गुना से बेंगलुरु के लिए नई रेलगाड़ी को मंजूरी मिल गई है. जल्द ही गुना से बेंगलुरु के लिए सीधी रेल सेवा प्रारंभ की जाएगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में पत्र जारी कर गाड़ी संख्या 11085/11086 "सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु-ग्वालियर (वाया गुना)" के परिचालन को स्वीकृति प्रदान की है. सिंधिया ने इस बारे में कहा कि "मेरे विशेष अनुरोध पर गुना से बेंगलुरु के लिए नई रेलगाड़ी के परिचालन को मंजूरी प्रदान करने के लिए रेल मंत्री का हार्दिक धन्यवाद. ग्वालियर-चंबल के यात्रियों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही मांग को पूरा करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं."

अब नहीं करनी होगी भोपाल, बीना या ग्वालियर की अतिरिक्त यात्रा

यह निर्णय केंद्रीय संचार मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सतत प्रयासों और मांगों के परिणामस्वरूप लिया गया है. सिंधिया ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि गुना लोकसभा क्षेत्र के लगभग 25% युवा तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर बेंगलुरु में कार्यरत हैं. अशोकनगर, शिवपुरी और गुना जिलों से हर सप्ताह सैकड़ों युवा आईटी और संबंधित क्षेत्रों में काम के लिए बेंगलुरु की यात्रा करते हैं.

वर्तमान में उन्हें बीना, भोपाल या ग्वालियर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है, जिससे उनकी यात्रा में 8–10 घंटे का अतिरिक्त समय लग जाता है. अपने पत्र में सिंधिया ने यह भी उल्लेख किया था कि इस क्षेत्र की लगभग 40 लाख की आबादी के लिए ग्वालियर से होकर कोटा अथवा बीना की ओर ही रेल मार्ग उपलब्ध है, जिससे सीधे संपर्क की कमी है.

प्रस्तावित नई सीधी रेल सेवा इस कमी को दूर करेगी और गुना, अशोकनगर व शिवपुरी जिलों को देश के आईटी हब बेंगलुरु से सीधे जोड़ेगी.

Advertisement

सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु से ग्वालियर के लिए सीधी रेलगाड़ी

रेल मंत्री श्री वैष्णव ने अपने पत्र में लिखा है- आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु से ग्वालियर वाया गुना के लिए गाड़ी संख्या 11085/11086 के परिचालन को स्वीकृति दी गई है. यह सीधी रेल सेवा गुना क्षेत्र के लोगों के लिए न केवल यात्रा को सहज बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. साथ ही, आईटी और बीपीओ कंपनियों के लिए गुना जैसे उभरते क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी." यह रेल सेवा क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए विकास की दिशा में एक सार्थक और ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगी.

सिंधिया ने जताया केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-बेंगलुरु के बीच शुरू हुई रेलगाड़ी के परिचालन के लिए केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि -  मेरे विशेष अनुरोध पर गुना से बेंगलुरु के लिए नई रेलगाड़ी के परिचालन को मंजूरी प्रदान करने के लिए रेल मंत्रालय का हार्दिक धन्यवाद.  ग्वालियर-चंबल के यात्रियों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही मांग को पूरा करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. गुना क्षेत्र के यात्री विशेषकर बेंगलुरु में कार्यरत मेरे युवा साथी जल्द ही इस रेल सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : किसानों को राहत: केंद्रीय मंत्री सिंधिया की पहल लाई रंग, एमपी के इस जिले में पहुंची DAP खाद की रैक

यह भी पढ़ें : ITR Filing: आयकर विभाग ने ITR जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाई, अब इस तारीख तक भर सकते हैं फार्म

Advertisement

यह भी पढ़ें : Fish Farming: नक्सलगढ़ कांकेर की मछलियां बढ़ा रही हैं अमेरिकियों का ज़ायका, इस डैम से हो रही है सप्लाई

यह भी पढ़ें : Women in Toll Plaza: महिलाओं ने टोल संग्रह का बनाया रिकॉर्ड, स्व-सहायता समूह से ऐसे बनीं आत्मनिर्भर