New GST Rates from Today: देश में नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर 2025 यानी आज से आपके घर छप्परफाड़ खुशियां बरसने वाली हैं, क्योंकि आपके घरखर्च का बोझ काफी कम होने वाला है. आज से रोजमर्रा की जरूत के ज्यादातर सामान आपको कम दामों में मिलेंगे. दरअसल, सोमवार से जीएसटी रिफॉर्म्स (GST 2.0) लागू हो गए हैं और इसके साथ ही रोजमर्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले किराना सामान, डेयरी प्रोडक्ट्स, टीवी-एसी, कार-बाइक्स से लेकर तमाम चीजों के रेट में भी बदलाव होने जा रहा है. हालांकि कुछ विलासिता से जुड़ी और हानिकारक वस्तुओं पर टैक्स की मार बढ़ने वाली है यानी ये महंगी हो गई हैं. ऐसे में यहां जानिए कि आज कौन-सा सामान सस्ता हो गया है, इसकी पूरी डिटेल हम आपके सामने रखने जा रहे हैं. इसके अलावा सिगरेट, तंबाकू जैसी सिन गुड्स और कुछ अल्ट्रा लग्जरी आइटम्स महंगे भी हो रहे हैं. इसकी लिस्ट भी यहां देख सकते हैं.
GST के बदलाव के फायदे को बताने मैदान में उतरेंगे CM मोहन
बता दें कि GST के बदलाव के फायदे को बताने मुख्यमंत्री मोहन यादव मैदान में उतरेंगे. वहीं आज राजधानी में सीएम मोहन यादव अलग-अलग वर्गों से चर्चा करेंगे. सीएम दोपहर 2:40 बजे इलाके में पैदल भ्रमण भी करेंगे और ग्राहकों से प्रतिक्रिया, व्यापारियों से चर्चा, GST Resolution की कॉपी देंगे. इसके बाद सीएम दोपहर 3 बजे मोतीलाल मन्नूलाल धर्मशाला पहुंचेंगे और यहां 250-300 व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे.
यहां जानिए आज से क्या-क्या सस्ता होगा-
सरकार की ओर से इन सामानों और सर्विस को जीएसटी फ्री किया गया है. वहीं तमाम जरूरत की चीजों को 5% स्लैब में शामिल किया गया है.
आज से फूड आइटम्स सस्ते होंगे-
- वनस्पति वसा/तेल 12% से 5%
- मांस, मछली, फूड प्रोडक्ट्स 12% से 5%
- मक्खन-घी 12% से 5%
- चॉकलेट और कोको पाउडर 18% से 5%
- पास्ता, कॉर्न फ्लेक्स, नूडल्स, बिस्कुट, माल्ट एक्सट्रेक्ट (गैर-कोको) 12%-18% से 5%
- चीनी, उबली हुई मिठाइयां 12%-18% से 5%
- जैम, जेली, मुरब्बा, मेवे/फलों का पेस्ट, सूखे मेवे, मेवे 12% से 5%
- फलों का रस, नारियल पानी 12% से 5%
- मोम, वनस्पति मोम 18% से 5%
नई जीएसटी दरें लागू होने से किसानों को फायदा होगा. किसान ट्रैक्टर से लेकर कृषि यंत्र तक अब कम कीमतों पर खरीद सकेंगे.
एग्रीकल्चर और फर्टिलाइजर सस्ता होगा-
- ट्रैक्टर (1800cc से अधिक क्षमता वाले सड़क ट्रैक्टरों को छोड़कर) 12% से 5%
- पिछले ट्रैक्टर टायर/ट्यूब- 18% से 5%
- कम्पोस्टिंग मशीनें- 12% से 5%
- मिट्टी/कटाई/थ्रेसिंग के लिए कृषि मशीनरी- 12% से 5%
- स्प्रिंकलर/ड्रिप सिंचाई/स्पोर्ट्स रोलर्स/लॉन- 12% से 5%
- जैव-कीटनाशक, सूक्ष्म पोषक तत्व- 12% से 5%
- ट्रैक्टरों के लिए हाइड्रोलिक पंप-18% से 5%
- ईंधन के लिए पंप- 28% से 18%
बाइक-कार भी हो गए सस्ते
देश भर में 350 सीसी से नीचे की बाइक्स और छोटी कारों की कीमतें कम की गई है.
- टायर 28% से 18%
- छोटी कारें, तिपहिया वाहन, एम्बुलेंस, 350cc से छोटी मोटरसाइकिल, कमर्शियल व्हीकल पर- 28% से 18%
- रोइंग बोट/डोंगी पर 28% से 18%
- साइकिलें और गैर-मोटर तिपहिया वाहन पर 12% से 5%
मारुति कारों के डीलर राहुल साहनी के मुताबिक, मारुति के अलग-अलग मॉडल की कीमत 59,131 से 1,29,000 तक कम हो गए हैं. उन्होंने बताया कि कीमत कम होने के बाद कार की बुकिंग 30% से 35% तक बढ़ गई है. कुछ कारों की मॉडल की बुकिंग 47% तक बढ़ गई है.