Railway News: स्पेशल ट्रेन के AC कोच में  दो युवतियां कर रही थी ये बड़ा अपराध, GRP और RPF ने रंगे हाथों दोनों को दबोचा

Special Trains: जांच में सामने आया है कि शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवतियों में से एक रीवा शहर की और दूसरी रीवा जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र की निवासी है. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि शराब की यह खेप कटनी से उठाई गई थी और इसे प्रयागराज तक पहुंचाना था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indian Railway News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले  में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी (GRP) ने रविवार को एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की. दोनों टीमों ने मझगवां स्टेशन पर एक स्पेशल ट्रेन में छापेमारी कर शराब की तस्करी कर रहीं दो युवतियों को गिरफ्तार किया. युवतियों के पास से 36 हजार 750 रुपये कीमत की कुल 175 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

राजस्थान से बिहार जा रही थी खेप

दरअसल, यह पूरी कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई. आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र यादव और जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राय ने संयुक्त रणनीति बनाकर सतना स्टेशन पर राजस्थान के सोगरिया स्टेशन से बिहार के दानापुर जा रही स्पेशल ट्रेन को चेक किया. जांच के दौरान, ट्रेन के एसी-टू कोच (एच-1) की बर्थ नंबर 8 और 9 पर यात्रा कर रहीं दो युवतियों के बैग की तलाशी ली गई. इस दौरान उनके सामान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं.

युवतियों के पास से 36 हजार 750 रुपये कीमत की कुल 175 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई.
Photo Credit: Gyan Shukla

कटनी से प्रयागराज पहुंचाना था माल

गिरफ्तार युवतियों की उम्र 23 और 24 वर्ष बताई जा रही है. अब तक की जांच में सामने आया है कि इनमें से एक रीवा शहर की और दूसरी रीवा जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र की निवासी है. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि शराब की यह खेप कटनी से उठाई गई थी और इसे प्रयागराज तक पहुंचाना था. रेल मार्ग से शराब तस्करी की सूचना मिलने के बाद जीआरपी एसपी सिमाला प्रसाद और आरपीएफ कमांडेंट मुनव्वर खान ने तत्काल पूरे रूट पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए थे. इसी दौरान ये सफलता मिली.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Shastri Bridge: इंदौर में चूहों ने कुतर डाला पुल, अचानक ब्रिज के एक हिस्से में उभर आया 5 फीट गड्ढा!

मामले की जांच में जुटी पुलिस

शराब की तस्करी करते युवतियों की गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ और जीआरपी ने दोनों युवतियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि, कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को 5-5 हजार रुपए के मुचलके पर रिहा कर दिया गया. पुलिस अब इस तस्करी रैकेट के दूसरे लिंक्स की जांच कर रही है.

Advertisement