सरकारी टीचर के ऑर्केस्ट्रा में ठुमके और गाली-गलौज, शिक्षक का शर्मनाक वीडियो आया सामने

Mauganj Hindi News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक सरकारी टीचर का वीडियो सामने आया है, जो ऑर्केस्ट्रा में लड़की के साथ डांस करते दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मऊगंज जिले के हनुमना शिक्षा केंद्र से जुड़ा एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा जगत की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पहाड़ी शासकीय विद्यालय में पदस्थ और हनुमना BRC कार्यालय में कार्यरत CAC शिक्षक जगतनाथ साकेत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षक मंच पर लोकल ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में लड़कियों के साथ ठुमके लगाते, नोट उड़ाते, गाली-गलौज करते और हाथापाई तक करते नजर आ रहे हैं.

बीआरसी के बयान ने चौंकाया

वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. आम नागरिकों से लेकर अभिभावक तक सभी यह सवाल उठा रहे हैं कि अगर शिक्षक ही मर्यादा भूल जाएं तो बच्चों को नैतिकता कौन सिखाएगा? यही नहीं, जब इस मामले में पत्रकारों ने ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (BRC) हनुमना से जवाब मांगा तो उनका बयान और भी चौंकाने वाला निकला.

Advertisement

मामले को दबाने की कोशिश

उन्होंने कहा कि अवकाश के दिन चल रहे हैं, शिक्षक एंजॉय नहीं करेगा तो क्या करेगा? क्या शिक्षक हो जाने से सारी इच्छाएं मर जाती हैं?" इतना ही नहीं, एक पत्रकार ने यह भी आरोप लगाया है कि BRC ने मामले को दबाने के लिए पैसे देकर मैनेज करने की कोशिश की.

Advertisement

यह पूरा घटनाक्रम न केवल शिक्षक की छवि पर धब्बा है, बल्कि शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है. अब देखना यह होगा कि क्या शिक्षा विभाग इस पर सख्त कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी एक "वायरल वीडियो" बनकर रह जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मेघालय के चेरापूंजी से इंदौर का दंपती लापता, 24 घंटे से मोबाइल बंद; किराये पर लिया दोपहिया वाहन मिला