राज्यपाल मंगुभाई पटेल का कटनी दौरा; बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप, ग्रामीणों से किया संवाद 

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कटनी जिले के हरदुआ गांव में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई और ग्रामीणों से संवाद किया. इस दौरे में उन्होंने पीएम आवास योजनाओं का अवलोकन किया, सिकलसेल पीड़ित बच्चे से मुलाकात की और जेनेटिक काउंसलर की ज़रूरत पर ज़ोर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Governor Mangubhai Patel Katni visit: मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रविवार को कटनी जिले के हरदुआ गांव का दौरा किया. उन्होंने यहां आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से संवाद भी किया और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.

बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप 

राज्यपाल पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर तीन बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई और कहा कि हर माता-पिता को अपने बच्चों को यह दवा अवश्य पिलानी चाहिए. उन्होंने बताया कि देश से पोलियो को पूरी तरह मिटाने के लिए यह अभियान बेहद जरूरी है. इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात कर उनके स्वास्थ्य और पढ़ाई की जानकारी भी ली.

पीएम आवास योजना के घरों का अवलोकन

पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत के बाद राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों का निरीक्षण किया. उन्होंने लाभार्थी परिवारों से मुलाकात कर योजनाओं के अनुभव पूछे. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद को पक्का मकान और बेहतर जीवन मिले.

जनसंवाद में ग्रामीणों से की बातचीत

हरदुआ गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें. राज्यपाल ने कहा कि विकास तभी संभव है जब हर व्यक्ति सरकार की योजनाओं से जुड़कर उनका उपयोग करे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Kishore Kumar Death Anniversary: मधुबाला के लिए मुस्लिम बन गए थे 'किशोर दा'! चाकू लगने से बदली थी आवाज़- जानें रोचक तथ्य

सिकलसेल पीड़ित बच्चे से की मुलाकात

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने बहोरीबंद बाल निवासी एक बच्चे से भी मुलाकात की जो सिकलसेल बीमारी से पीड़ित था. राज्यपाल ने उस बच्चे का हाल जाना और जानकारी ली कि उसका इलाज सरकारी योजना के अंतर्गत हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक देश को सिकलसेल से मुक्त करने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे.

Advertisement

जेनेटिक काउंसलर की जरूरत पर दिया जोर

राज्यपाल ने इस दौरान यह भी उल्लेख किया कि प्रदेश के अस्पतालों में अभी जेनेटिक काउंसलर की नियुक्ति नहीं होने से सिकलसेल जैसी बीमारियों की जांच में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि यदि हर अस्पताल में जेनेटिक काउंसलर उपलब्ध हो जाएं, तो प्रधानमंत्री का “सिकलसेल मुक्त भारत” का सपना शीघ्र साकार किया जा सकता है.

‘आदि सेवा कर्मयोगी सेवा केंद्र' का उद्घाटन

हरदुआ ग्राम में राज्यपाल पटेल ने “आदि सेवा कर्मयोगी सेवा केंद्र” का भी शुभारंभ किया. महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी विद्या पांडे ने बताया कि राज्यपाल को आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या और उनकी उपस्थिति से जुड़ी जानकारी दी गई. उन्होंने राज्यपाल को बताया कि बच्चों के पोषण और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Advertisement

नरसिंहपुर के लिए हुए रवाना

कार्यक्रमों की सीरीज पूरी करने के बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल झिंझरी स्थित हेलीपैड से नरसिंहपुर के लिए रवाना हुए. कटनी दौरे के दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे.