मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Mangubhai C. Patel) पन्ना (Panna) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस मौके पर शनिवार, 13 जनवरी को राज्यपाल मंगू भाई पटेल पन्ना के सकरिया के चोपरा में भारत विकसित संकल्प यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा सहित जिले के अलावा तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान राज्यपाल ने कहा कि भारत अब विकसित देश की ओर बढ़ा रहा है.
मंगू भाई पटेल, राज्यपाल मध्य प्रदेश
इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हर गरीब जो पात्र है, उसको शासन की हर योजनाओं का लाभ मिल रहा है. आज मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि इस छोटे से आदिवासी गांव में लोगों को रहने के लिए पक्का मकान सहित सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
जर्मनी में देश का नाम रोशन करने वाली स्केटिंग गर्ल आशा अदिवासी का कहना है कि राज्यपाल यहां आये ये बड़ी प्रसन्नता की बात है. उन्होंने इस मौके पर हमारा उत्साहवर्धन किया.
दौरे के दौरान राज्यपाल आदिवासी ग्राम जानवर पहुंचे और लोगों से मुलाकात की. इसके बाद सकरिया में उथली हीरा खदानों का निरीक्षण किया. बता दें कि राज्यपाल शनिवार रात्रि पन्ना में ही विश्राम किया. वो रविवार सुबह भोपाल के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़े: