Panna दौरे पर राज्यपाल मंगू भाई ने स्केटिंग खिलाड़ियों से की मुलाकात, कहा- विकसित देश बनने जा रहा है भारत

Panna News: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल पन्ना के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान शनिवार को राज्यपाल मंगू भाई पटेल पन्ना के सकरिया के चोपरा में भारत विकसित संकल्प यात्रा में शामिल हुए. इसके बाद करिया में उथली हीरा खदानों का निरीक्षण किया.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
आदिवासी गांव जनवार की स्केटिंग लड़कियों ने जर्मनी में देश का नाम रोशन किया और मेडल जीतीं.

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Mangubhai C. Patel) पन्ना (Panna) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस मौके पर शनिवार, 13 जनवरी को राज्यपाल मंगू भाई पटेल पन्ना के सकरिया के चोपरा में भारत विकसित संकल्प यात्रा में शामिल हुए.  इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा सहित जिले के अलावा तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान राज्यपाल ने कहा कि भारत अब विकसित देश की ओर बढ़ा रहा है.

पहले गरीब लोगों को बरसात में चार-चार दिन तक जागते हुए रात गुजारनी पड़ती थी, लेकिन अब मोदी सरकार की देन के कारण हर गरीब को पक्का आवास मिल गया है. वहीं महिलाएं जो चूल्हे से खाना बनाती थी और उन्हें तमाम प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. आज उज्ज्वला योजना के तहत हर गरीब महिला को गैस से खाना बनाने की सुविधा सरकार ने दी है. आज मुझे ये कहते हुए अच्छा लग रहा है कि भारत अब विकसित देश की ओर आगे कदम बढ़ा रहा है.

मंगू भाई पटेल, राज्यपाल मध्य प्रदेश

इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हर गरीब जो पात्र है, उसको शासन की हर योजनाओं का लाभ मिल रहा है. आज मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि इस छोटे से आदिवासी गांव में लोगों को रहने के लिए पक्का मकान सहित सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यहां के बच्चे विदेश तक होकर आए हैं जो तारीफ की बात है. जो गरीब आदिवासी बच्चे स्कूल नहीं जाते थे वो अब देश के लिए मेडल जीत रहे हैं. 

जर्मनी में देश का नाम रोशन करने वाली स्केटिंग गर्ल आशा अदिवासी का कहना है कि राज्यपाल यहां आये ये बड़ी प्रसन्नता की बात है. उन्होंने इस मौके पर हमारा उत्साहवर्धन किया.

दौरे के दौरान राज्यपाल आदिवासी ग्राम जानवर पहुंचे और लोगों से मुलाकात की. इसके बाद सकरिया में उथली हीरा खदानों का निरीक्षण किया. बता दें कि राज्यपाल शनिवार रात्रि पन्ना में ही विश्राम किया. वो रविवार सुबह भोपाल के लिए रवाना होंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़े: 

Topics mentioned in this article