एमपी की इन सरकारी कंपनियों में जल्द आने वाली हैं 51 हजार पदों पर वैकेंसी, बेरोजगारों के लिए खुशखबरी

Job in MP Govt: मध्य प्रदेश में बिजली कंपनियों की ओर से एक हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. प्रदेश की बिजली कंपनियों में 51 हजार से अधिक नए पद भरे जाएंगे. इससे बिजली कंपनियों की स्थिति सुदृढ़ होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Government Jobs N ews: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से प्रयास जारी है. इसी कड़ी में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरा जा रहा है. इसी क्रम में बिजली विभाग में एक हजार से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए, वहीं, आने वाले समय में 51 हजार और नियुक्तियां की जानी हैं.  

राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित समारोह में छह विद्युत कंपनियों के नवनियुक्त 1,060 कार्मिकों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए. वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव का अभिनंदन किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा है कि वर्तमान युग में विद्युत (ऊर्जा) का महत्व वायु और जल के समान है. प्रदेशवासियों की बिजली की मांग के साथ देश की बिजली की जरूरत को भी पूरा कर रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो ट्रेन मध्य प्रदेश की बिजली से चल रही है. अब इस तरह की योजना बनाई जा रही है कि वर्ष 2047 तक बिजली की कोई कमी नहीं होगी, प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में सरप्लस रहेगा.

बिजली कंपनियों में 51 हजार से अधिक नए पद भरे जाएंगे

सीएम ने कहा कि देश में क्लीन एनर्जी के लिए गतिविधियों का विस्तार हो रहा है. प्रदेश में पिछले 11 वर्षों में सौर ऊर्जा 30 प्रतिशत बढ़ी है. बिजली कंपनियों की ओर से एक हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. प्रदेश की बिजली कंपनियों में 51 हजार से अधिक नए पद भरे जाएंगे. इससे बिजली कंपनियों की स्थिति सुदृढ़ होगी.

 किसान को लगभग 20267 करोड़ रुपये की सब्सिडी

उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को लगभग 20 हजार 267 करोड़ रुपये की सब्सिडी इस वर्ष दी जा रही है. प्रदेश के एक करोड़ से अधिक परिवारों को बिजली विभाग ने 6,445 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की है. प्रदेश में बिजली तैयार करने के लिए हर उपलब्ध संसाधन का उपयोग किया जा रहा है. 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है. सांची को प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनाया गया है. राज्य के 32 लाख किसानों को सोलर पंप प्रदान किए जा रहे हैं. प्रदेश में उत्पादित क्लीन एनर्जी से बिजली, उद्योग का रूप ले रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- पुष्पक विमान vs राइट ब्रदर्स की उड़ान; MP में शिवराज सिंह चौहान का बयान, BJP-कांग्रेस में घमासान

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ऊर्जा विभाग लगातार बिजली उपभोक्ताओं और किसानों के हित में कार्य कर रहा है. किसानों को अब कड़कड़ाती ठंडी रातों में सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी. अब इन्हें सिंचाई के लिए दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने कहा कि प्रदेश का ऊर्जा विभाग सौर ऊर्जा और पारंपरिक ऊर्जा क्षेत्र में नवाचारों के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है. हमारी कोशिश है कि प्रदेश में आने वाले नए उद्योगपतियों को हरसंभव सहयोग उपलब्ध कराया जाए.

यह भी पढ़ें- भोपाल के ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े मछली पर बड़ा खुलासा, परिवार ने शूटिंग अकादमी से खरीदी थी गन

Advertisement