उपद्रवियों ने फाड़े स्वागत में लगे 80 से अधिक फ्लेक्स, 17 सितंबर को धार जिले का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री

PM Mitra Park Bhoomipujan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार जिले के बैनसोला में ्देश के पहले पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन के लिए आ रहे हैं. पीएम के स्वागत के लिए शहर में लगाए 80 से अधिक फ्लेक्स उपद्रवी तत्वों ने फाड़ दिए, जिससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MORE THAN 80 FLEXES TEARD UP IN BEFORE PM MODI DHAR DISTRICT, MP

PM Modi MP Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के धार जिले के दौरे पर आने वाले हैं. प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर जिले में तैयारी चरम पर है. जिले में सैंकड़ों फ्लेक्स बोर्ड लगाए हैं, लेकिन उपद्रवियों ने स्वागत के लिए लगाए गए 80 से अधिक फ्लैक्स को फाड़ दिए हैं, जिससे पुलिस ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार जिले के बैनसोला में ्देश के पहले पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन के लिए आ रहे हैं. पीएम के स्वागत के लिए शहर में लगाए 80 से अधिक फ्लेक्स उपद्रवी तत्वों ने फाड़ दिए, जिससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया.

पीएम के आगमन से पहले शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया

रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात अज्ञात लोगों ने बदनावर क्षेत्र के भैसोला गांव में पीएम मोदी के पहुंचने से पहले शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया. उपद्रवियों ने तिलगारा फाटे से लेकर भैसोला तक लगे 80 से अधिक फ्लेक्स और होर्डिंग्स फाड़ दिए। सभी फ्लेक्स प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री  के स्वागत और कार्यक्रम को लेकर लगाए गए थे.

फ्लेक्स फाड़ने की घटना के बाद तुरंत हरकत में आया प्रशासन

गौरतलब है फ्लेक्स फाड़ने की घटना के सामने आने के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया. प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को और मजबूत कर दिया है. खासतौर पर तिलगारा फाटे से भैसोला तक के मार्ग पर रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो सके.

भैसोला में पीएम मोदी के दौरे से पहले हुई घटना के बाद सुरक्षा को लेकर और सतर्कता बरती जा रही है. ग्रामीणों और स्थानीय नेताओं ने भी अपील की है कि सभी लोग शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें. फिलहाल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.

भैसोला क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा प्रधानमंत्री का दौरा 

भैसोला चौकी प्रभारी को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे इस घटना में शामिल शरारती तत्वों की पहचान करें और उन पर कड़ी कार्रवाई करें. स्थानीय सूत्र बताते हैं कि पीएम मोदी का दौरा इस क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रशासन ने स्वागत की तैयारियों को लेकर गांव और मार्ग पर विशेष सजावट की थी.

Advertisement

उपद्रवियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगाली जा रही है पुलिस

मामले पर पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-