विज्ञापन

पत्नी की हत्या से पहले पति Google पर करता रहा ये सब सर्च, मोबाइल देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

MP Crime News: मध्य प्रदेश के रतलाम में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पति ने पत्नी का मर्डर किया, लेकिन इससे पहले उसने गूगल में जो कुछ सर्च किया उससे पुलिस के भी होश उड़ गए.

पत्नी की हत्या से पहले पति Google पर करता रहा ये सब सर्च, मोबाइल देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

MP Crime News: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक 23 वर्षीय किसान ने अपनी 21 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी. हत्या से पहले पति ने गूगल में कई सवालों के जवाब ढूंढे फिर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. हत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. आरोपी राकेश ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी बुलबुल उसके चरित्र शंका करती थी और उसे पार्टियों में जाने से रोकती थी. इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था.

पुलिस के अनुसार पहले तो आरोपी उनको गुमराह करते रहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पूरा मामला 15 दिसंबर का रतलाम के बिलपांक थाने के झर-संदला गांव का है जहां रहने वाले आरोपी राकेश चौधरी ने अपनी पत्नी बुलबुल की दो दिन पहले गला दबाकर हत्या कर दी. पहले तो पति सभी को गुमराह करता रहा. उसने परिजनों से कहा कि उसकी पत्नी ने स्वयं का गला दबा लिया, लेकिन जब पुलिस ने मोबाइल पर आरोपी पति की हिस्ट्री सर्च की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

मोबाइल से खुला राज

पुलिस के पास जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने की वजह सामने आई तो पुलिस का शक पति पर और पुख्ता हो गया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद जब पुलिस द्वारा आरोपी के मोबाइल को खंगाला गया तो पता चला कि आरोपी गूगल पर सर्च करता था कि पत्नी के रहते हुए दोबारा शादी करने पर क्या होता है? क्या कानूनी कार्रवाई होती है? क्या बिना तलाक दिए दोबारा शादी कर सकते हैं या नहीं? वही गूगल पर आरोपी ने यह भी सर्च किया कि गला दबाने के बाद क्या पोस्टमार्टम में गले को भी काट कर देखा जाता है. नाखून के निशान कैसे मिटाए जाते हैं. पीएम में गला दबाने की रिपोर्ट आती है या नहीं.

अक्सर होते थे झगड़े

जानकारी के अनुसार, बिलपांक थाना क्षेत्र के झर संदला गांव में रहने वाले राकेश और बुलबुल की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी. राकेश खेती-किसानी का काम करता था, जबकि बुलबुल घर संभालती थी. पुलिस के मुताबिक, राकेश और बुलबुल के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी. बुलबुल राकेश के चरित्र पर शक करती थी और उसे किसी भी पार्टी या समारोह में जाने से मना करती थी. राकेश को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी. लिहाजा इसका अंजाम मर्डर तक पहुंच गया.  

इसे भी पढ़ें- न सात फेरे, न बैंड बाजा... गुरु घासीदास जयंती पर जशपुर में ऐसे हुई अनोखी शादी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close