Railway News : नई रेल लाइन पर हाई स्पीड ट्रायल, अब आसान होगी विंध्य के इन जिलों की ट्रेन कनेक्टिविटी

Railway News : विंध्य वासियों के लिए खुशखबरी है. ललितपुर सिंगरौली बहु प्रतीक्षित रेल लाइन को लेकर एक बेहद ही राहत वाली खबर है. इस नई रेल लाइन पर हाई स्पीड ट्रायल का कार्य पूरा हो गया. डिप्टी सीएम ने X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Lalitpur Singrauli Rail Line : रीवा से सिंगरौली को जोड़ने वाली नई रेल लाइन पर रेलवे ने ट्रायल किया है. सीधी जिले के बघवार तक हाई स्पीड ट्रायल का कार्य पूरा किया गया. शीघ्र इस नई रेल लाइन पर ट्रेन चल सकती है. ललितपुर सिंगरौली प्रतीक्षित रेलवे लाइन रीवा से सीधी जिले के बघवार तक जा पहुंची है. इसका तेज रफ्तार ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया. इस मार्ग पर अत्याधुनिक WDP-4D डीजल इंजन से 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर इंजन परीक्षण किया गया, जो पूरी तरीके से सफल रहा. इस बात की जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने ट्वीट करके दी है. 

दोनों तरफ से काम शुरू

ललितपुर सिंगरौली रेलवे ट्रैक में रीवा से दोनों तरफ काम प्रारंभ है. सतना के आगे पन्ना के रास्ते पर वन विभाग के आपत्ति की वजह से काम लंबे समय तक रुका था, जिसका क्लीयरेंस भी जल्दी मिल सकता है. उसके बाद उस तरफ भी काम तेजी से प्रारंभ हो जाएगा.

Advertisement

ट्रायल के दौरान ट्रैक की मजबूती समेत की गई ये जांचें

वहीं, दूसरी ओर रीवा के आगे गोविंदगढ़ तक 20 किलोमीटर का रास्ता पहले ही रेलवे नाप चुका है. पिछले साल ही इस रास्ते पर ट्रायल पूरा कर लिया गया था. अब गोविंदगढ़ के आगे बघवार तक रेलवे ट्रैक हाई स्पीड ट्रायल के साथ पहुंच गया. रेलवे इन दिनों ट्रायल के दौरान ट्रैक की मजबूती, सिग्नलिंग, और सुरक्षा ढांचे की पूरी जांच की, जांच में जुटा हुआ है. माना जा रहा है, परीक्षण सभी तकनीकी मानकों पर खरा उतरा है, और किसी भी तरह की खामी नहीं पाई गई. इसका सीधा सा अर्थ है, बहुत जल्दी ही ट्रेन रीवा जिले से होती हुई सीधी जिले को छू सकती है. 

Advertisement

अब गोविंदगढ़ की जगह बघवार तक चलेगी ट्रेन

माना जा रहा है, अब रीवा से गोविंदगढ़ की जगह बघवार तक यात्री सेवा शुरू की जाएगी.रेलवे पहले ही गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने के लिये ग्रीन सिग्नल रेलवे दे चुका था. अब इसे बघवार तक बढ़ा दिया जायेगा. इस तरह से रीवा जिले से सीधी जिले तक पहली बार चलेगी ट्रेन. 

Advertisement

171 किलोमीटर बननी है रेलवे ट्रैक 

ललितपुर सिंगरौली के रेलवे खंड रीवा सिंगरौली मार्ग में 171 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा. जिसके लिए लंबा समय रेलवे को लगने वाला है, लेकिन माना जा रहा है, रीवा से लगभग 71 किलोमीटर रेलवे ट्रैक जल्दी बिछ जाएगा, जिसके चलते सीधी रेलवे लाइन से जुड़ जाएगा. ट्रेन सीधी तक पंहुच जायेगी. फिलहाल रेलवे ने आधा सफर तय कर लिया है, अब आधा सफर ही बचा है, जिसमें सबसे बड़ी बाधा सोन नदी पर पुल बनाने को लेकर थी. फिलहाल उसका काम भी तेजी से चल रहा, फिलहाल रीवा से सीधी तक पांच रेलवे स्टेशन बनेंगे, रीवा से सिंगरौली के बीच के पहले चरण में सीधी तक का लक्ष्य तय किया गया है. 

रीवा से सीधी के बीच पांच स्टेशन होंगे 

ललितपुर सिंगरौली परियोजना के अंतर्गत फिलहाल काम तेजी से चल रहा है, रीवा से सिंगरौली तक रेलवे लाइन का. रीवा से सीधी तक ट्रेन चलाना, रेलवे की पहली प्राथमिकता है. जिसके बीच में लगभग 71 किलोमीटर की दूरी है. बीच में पांच स्टेशन बनाए जाएंगे, पहला स्टेशन होगा गोविंदगढ़ के बांसा, में दूसरा स्टेशन होगा बघवार के रघुनाथपुर में, उसके बाद रामपुर नैकिन, चुरहट, उसके बाद ट्रेन सोन नदी के पुल को पार करते हुए सीधी पहुंचेगी. 

3.34 किलोमीटर की सुरंग भी बनी है

रीवा से सीधी मार्ग में ट्रेन को चलाना काफी मुश्किल काम था, पहाड़ी रास्ता है, जिसके चलते रेलवे ने 3.34 किलोमीटर की सुरंग बनाने का भी निश्चय किया था, जो बनकर पूरी तरीके से तैयार हो गई है. अब हाई स्पीड इंजन इस रास्ते से निकलकर बघवार तक पहुंच गया है. 130 किलोमीटर की रफ्तार पर इंजन चल रहा है, मान जा रहा है,कुछ फॉर्मेलिटी है, उसके बाद रेलवे के उच्च अधिकारी इस रूट पर पैनी नजरों से निरीक्षण करेंगे. उसके बाद ट्रेन चलाने की अनुमति मिल सकती है. अब सबको इंतजार है, उच्च अधिकारियों के इस रूट पर निरीक्षण का.

ये भी पढ़ें- Rinku Singh Engagement: रिंकू और प्रिया की हुई सगाई, कई दिग्गजों ने दी बधाई; देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें- Two New Train: बालाघाट को मिली 2 नई ट्रेनों की सौगात, यात्रियों ने क्यों बताया लॉलीपॉप?