विज्ञापन

MP News: खुशखबरी! मध्य प्रदेश के इस जिले के सहकारी समितियों से मिलेगा खाद, जिला प्रशासन ने किसानों के लिए बनाई खास व्यवस्था

Tikamgarh Farmers News: मध्य प्रदेश में किसानों को खाद वितरण लगातार जारी है. इसी क्रम में इस प्रक्रिया को अधिक सरल और त्वरित बनाने के लिए टिकमगढ़ जिला प्रशासन ने खास पहल किया है. जिले में किसानों को अब सहकारी समिति से भी खाद मिल सकेगा.

MP News: खुशखबरी! मध्य प्रदेश के इस जिले के सहकारी समितियों से मिलेगा खाद, जिला प्रशासन ने किसानों के लिए बनाई खास व्यवस्था
किसानों के लिए खाद की किल्लत हुई ख्तम

Good News for Farmers: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में अब किसानों को लंबी लाइन में लगने की कोई जरुरत नहीं है. जिले में किसानों के लिए पर्याप्त खाद (Fertilizers for Farmers) आ चुका है. किसानों को DAP ओर यूरिया खाद (Urea Fertilizer) पर्याप्त मिलेगा और समय पर उनकी बुआई भी होंगी. इसके लिए प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं. जिले में किसानों को सहकारी समिति (Cooperative Societies) से भी खाद वितरित की जाएगी. बता दें कि प्रदेश से आए दिन खाद के लिए किसानों के परेशान होने का मामला सामने आ रहा था. इसको देखते हुए प्रशासन और सरकार ने ये अहम फैसला लिया है.

किसानों के लिए दो ट्रेनों में भरकर आया खाद

किसानों के लिए दो ट्रेनों में भरकर आया खाद

दो ट्रेनों में पहुंचा खाद

टीकमगढ़ जिले में किसानों को वितरित करने के लिए अभी दो ट्रेन खाद आई हैं. इसमें डीएपी के 21 बोगी और यूरिया के 28 बोगी खाद आई है. सहकारी समितियों और मार्कफेड केंद्रों और निजी लाइसेंसी दुकानों पर यह खाद मिलेगा. इसमें 1219 टन डीएपी खाद और 1755 टन यूरिया खाद आई है. अब अन्नदाता किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें :- पराली जलाने में नं.1 MP के आदिवासी किसानों ने देश को दिखाई राह, बताए-ये हो सकते हैं विकल्प

खाद रैक प्रभारी ने कही ये बात

पूरे मामले को लेकर खाद रैक प्रभारी भूपेंद्र अग्रवाल का कहना रहा कि अब जिले में पर्याप्त खाद आ चुका है. इससे अब किसानों को कोई परेसानी नहीं होगी. दूसरी तरफ, खाद परिवहन कॉन्टेक्टर का कहना है कि अब तो गावों में सहकारी समितियों पर भी खाद वितरण की व्यवस्था बनाई गई है. इससे वह गाड़ियों से यहां पर खाद भेजने का काम कर रहे है.

ये भी पढ़ें :- Bhopal में पराली जलाने पर Full Stop ! उल्लंघन करने वालों पर होगी ये कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close