खुशखबरी : दतिया हवाई अड्डे को मिला DGCA का लाइसेंस, 118 एकड़ क्षेत्रफल में किया गया तैयार, मिलेंगी ये सुविधाएं

Datia Airport Got DGCA License : दतिया हवाई अड्डे को लेकर एक खुशखबरी है. अब डीजीसीए का लाइसेंस मिल चुका है.  प्रदेश में  8वें पब्लिक एयरोड्रम की सौगात को एक उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Public Aerodrome :  दतिया वासियों के लिए खुशखबरी है.  क्योंकि लंबे इंतजार के बाद दतिया हवाई अड्डे को   डीजीसीए लाइसेंस मिला है. हवाई उड़ान की जन सेवाओं के लिए ये लाइसेंस बेहद जरुरी होता है. खास बात ये है कि सरकार जल्द इसे पब्लिक यूज के लिए शुरू करने वाली है. सतना और दतिया के हवाई अड्डे के लोकार्पण की भी तैयारी की जा रही है. इसको लेकर कभी-भी अपडेट आ सकता है. प्रदेश के मुखिया ने सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस बात की जानकारी देते हुए बधाई दी है. अब दतिया से भी प्रदेशवासी अपनी उड़ान भर सकेंगे.  साथ ही MP को 8वें पब्लिक एयरोड्रम की सौगात मिली है. 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को दतिया हवाई अड्डे को 3सी/वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लाइसेंस प्रदान किया गया. इस लाइसेंस के मिलने के बाद दतिया हवाई अड्डा मध्यप्रदेश का 8वां सार्वजनिक हवाई अड्डा बन गया है.

Advertisement

इन सुविधाओं से युक्त है दतिया हवाई अड्डा

दतिया से उड़ान भरने वाले यात्रियों की सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा गया है. बता दें, दतिया हवाई अड्डा लगभग 118 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया गया. इस हवाई अड्डे का रन-वे 1810 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है. हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन 768 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है, जो प्रति घंटे 100 यात्रियों की क्षमता रखता है. एप्रोन को दो एटीआर-72 विमानों के लिए अनुकूलित किया गया. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्स-रे मशीन (आरबी एंड एचबी), ईटीडी, सीसीटीवी प्रणाली, डीएफएमडी, एचएचएमडी, वॉकी-टॉकी, आरटी-सेट और बैगेज हैंडलिंग सिस्टम जैसी सुरक्षा व्यवस्था भी हवाई अड्डे पर स्थापित की गई हैं.

Advertisement

जल्द किया जाएगा लोकार्पण 

दतिया हवाई अड्डे पर यात्रियों की सुविधा के लिए टीवी, एफआईडीएस (फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम), पीए सिस्टम, रिजर्व लॉन्ज और वाई-फाई की सुविधा दी गई है. आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए अग्निशमन केंद्र में एक अग्निशमन वाहन और एक एंबुलेंस भी तैनात की गई है. सतना और दतिया हवाई अड्डों का विधिवत लोकार्पण शीघ्र किया जाएगा, इसके बाद इन हवाई अड्डों से आम यात्रियों के लिए उड़ानों का संचालन शुरू होगा.

Advertisement

केंद्र सरकार ने दिया ये तोहफा 

सितंबर 2024 से पहले मध्यप्रदेश में केवल 5 हवाई अड्डे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खजुराहो और ग्वालियर को ही पब्लिक यूज के लिए लाइसेंस प्राप्त थे. इसके बाद 9 सितंबर 2024 को रीवा हवाई अड्डे को 3सी/आईएफआर श्रेणी में लाइसेंस प्रदान किया गया. इसका उ‌द्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 20 अक्टूबर 2024 को किया गया. बीते 23 दिसंबर 2024 को सतना हवाई अड्डे को भी 2बी/वीएफआर श्रेणी में पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लायसेंस प्राप्त हुआ है.

ये भी पढ़ें-  CG News: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को एक और राहत, चुनाव के खिलाफ कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

ये भी पढ़ें- Exclusive: TI मुझे झूठे केस में फंसा रहे हैं... और थाना के अंदर युवक ने खुद को लगा दी आग, मचा हड़कंप