Compassionate Appointment: प्रदेश में 400 से ज्यादा पंचायत सचिव के अनुकंपा नियुक्ति के मामलों में अटकी भर्ती जल्द पूरी कर ली जाएगी. सोमवार को रीवा पहुंचे प्रभारी मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ऐलान किया किया जल्द ही शेष अनुकंपा नियुक्ति पूरी कर ली जाएगी. रीवा प्रवास के दूसरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में जिला योजना समिति की बैठक मे प्रभारी मंत्री इसकी घोषणा की.
Tatkal Ticket Scam: तत्काल घोटाला उजागर, पहले ही बुक हो जाते हैं टिकट, इसलिए नहीं मिलते Ticket!
पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया ऐलान
गौरतलब है पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पंचायत सचिव के पद पर भर्ती के लिए 400 से ज्यादा अनुकंपा नियुक्ति के मामले पर कहा कि कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम थी, उसे दूर कर लिया गया है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
अनुकंपा नियुक्ति पर अधिकारियों से कुछ जानकारियां मांगी
उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव पद पर अनुकंपा नियुक्ति पर अधिकारियों से कुछ जानकारियां मांगी है. और सभी तकनीकी खामियों को दूर कर इसी साल में सभी शेष पदों की भर्ती पूरी कर ली जाएगी. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बैठक में अधिकारी कर्मचारियों के साथ घंटों रीवा के विकास पर चर्चा की.
सनी लियोनी के नाम से पत्नी हर महीने उठा रही थी महतारी वंदन योजना का लाभ? सामने आया पति!
मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत और पेयजल योजनाओं की समीक्षा की
इस दौरान पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री ने रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय में सांसद, विधायक व अन्य जन प्रतिनिधियों समेत सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में दिशा-निर्देश देते हुए. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत और पेयजल योजनाओं की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें-Viral Video: कार के नीचे आ गया बछड़ा, गौवंशों ने घेर लिया कार, वायरल हो रहा दिल छू लेने वाला वीडियो