MP में अब 'सोना' भी मिल रहा है ! लंदन में CM ने कहा- आइए हमारे यहां, निवेश की है अपार संभावनाएं

CM Dr. Mohan Yadav UK Visit : लंदन (यूके) में रॉयल नेशनल होटल में आयोजित प्रवासी समुदाय और "फ्रेंड्स ऑफ एमपी" के कार्यक्रम को सीएम मोहन यादव ने संबोधित किया. इस बीच सीएम ने कहा- MP में अब 'सोना' भी मिल रहा है ! लंदन में CM ने और क्या कहा... यहां जानें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP में अब 'सोना' भी मिल रहा है ! लंदन में CM ने कहा- आइए हमारे यहां, निवेश की है अपार संभावनाएं.

Madhya Pradesh Government : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लंदन (यूके) में आयोजित प्रवासी समुदाय और "फ्रेंड्स ऑफ एमपी" के सदस्यों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा "जो कमिटमेंट किया है, वो पूरा होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हमारी मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार आधारभूत संरचना के विकास पर निरंतर कार्य कर रही है. हम गर्व महसूस करते हैं कि हमने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है. गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाया और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की है. आप मध्यप्रदेश में निवेश कीजिए, हम अलग-अलग प्रकार की सभी सुविधाएं दे रहे हैं".

यहां हर क्षेत्र में हैं संभावनाएं

सीएम ने कहा, "रीवा, जबलपुर, सागर समेत मध्यप्रदेश के हर संभाग में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है, अब अगला पड़ाव नर्मदापुरम है. हमारा इंदौर हर क्षेत्र में आगे है, इसलिए तो पूरे मध्य प्रदेश को इन्दौर जैसा बनाना है. मध्यप्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. आयुष्मान कार्ड धारक को अगर गंभीर स्थिति में इलाज के लिए कहीं बाहर ले जाना हो, तो उसके लिए हमारी सरकार ने एयर एंबुलेंस सेवा की निशुल्क व्यवस्था की है".

'सीधे खाते में पहुंच रही धनराशि' 

मध्यप्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहे हैं, मेडिकल कॉलेजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, सभी जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का संचालन हो रहा है. इतना ही नहीं, हमारे प्रदेश में अब सोना भी मिल रहा है.हितग्राहियों के पास धनराशि सीधे पहुंचाने में Direct Benefit Transfer (DBT) ने बड़ी भूमिका निभाई है.

विदेशी निवेशकों को किया आमंत्रित

सीएम की यह यात्रा निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखी जा रही है, जो प्रदेश में निवेशकों का विश्वास को मजबूती और औद्योगिक विकास को गति प्रदान करेगी. इससे प्रदेश में एक समृद्ध औद्योगिक वातावरण का निर्माण होगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश के महानगरों से औद्योगिक निवेश को आमंत्रित करने के लिए उन्होंने कलकत्ता, बेंगलोर, मुम्बई और कोयम्बटूर में रोड शो आयोजित कर उद्योगपतियों से मुलाकात की थी. विदेश यात्रा का उद्देश्य भारतीय निवेशकों के साथ ही विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करना भी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Sukma Encounter: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का Live Video आया सामने, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जंगल

हर युवा के लिए होगा रोजगार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मंशा के अनुरूप प्रदेश के युवाओं को उनकी शिक्षा और काबिलियत के अनुसार काम देने के उद्देश्य से हर प्रकार के उद्योगों को स्थापित करना है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव विदेश यात्रा में विभिन्न क्षेत्रों यथा आई.टी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, एजुकेशन, रिन्युएबल एनर्जी और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर्स में निवेश पर चर्चा और उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को ब्रेकफास्ट पर उद्योगपतियों एवं भारत के उच्चायुक्त विक्रम के दोरईस्वामी से संवाद करेंगे. इसके बाद "इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी इन मध्यप्रदेश", "इंटरैक्टिव सेशन" में लगभग 120 प्रतिभागियों से चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें- Union Cabinet : केंद्र ने दिया MP को तोहफा, यहां तीसरी और चौथी रेल लाइन को मिली मंजूरी

Advertisement