4 hours ago

PM Modi to Inaugurate Global Investors Summit :  वो पल आ गया, जिसके लिए राजा भोज की नगरी भोपाल(भोजपाल) कई महीनों से सज रही थी. ये खास पल है ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के शुभारंभ का. पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम देश-विदेश के शीर्ष कारोबारी इस मेगा इवेंट में शिरकत कर रहे हैं. इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में GIS को लेकर बेहद खास इंतजाम किए गए हैं. भोपाल में VVIP मूवमेंट की वजह से आम जन को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रॉफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है.  सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पुलिस-प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर है. NDTV के साथ जुड़कर आप इस मेगा इवेंट की सबसे तेज अपडेट पाएंगे.. 

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया. अपने संबोधन कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एमपी में निवेश का यही ठीक समय है. दो दिवसीय कार्यक्रम में विशेष सेक्टोरल सत्र, विभागीय सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय सत्र और प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी. समिट का समापन 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. 

ये भी पढ़ें- GIS 2025: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, अदाणी-बिड़ला समेत 18 हजार निवेशक होंगे शामिल, जानें पूरा शेड्यूल

Feb 24, 2025 13:56 (IST)

GIS में विदेशी निवेशकों ने की शिरकत

Bhopal News : GIS के कार्यक्रम के दौरान जहां एक ओर देश के दिग्गज कारोबारी शामिल हुए. वहीं, इस कार्यक्रम में सीमा पार से भी विदेशी मेहमान शामिल होने के लिए आए हैं. एमपी में निवेश करने के लिए. इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में जारी विभिन्न सत्रों के दौरान एक तस्वीर में  विदेशी मेहमान की झलकियां देखी जा सकती हैं. 

Feb 24, 2025 13:44 (IST)

GIS में NTPC के साथ हुआ MP सरकार का MOU

Bhopal News :  ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बीच जारी विभिन्न सत्रों के दौरान सीएम मोहन यादव ने NTPC  के प्रतिनिधि मंडल से खास मुलाकात की है. इस बीच मध्य प्रदेश सरकार और  NTPC के बीच प्रदेश में निवेश को लेकर एक MOU साइन किया गया. तस्वीर में इस बीच सीएम और निवेशकों के चेहरे पर साफ तौर खुशी देखी जा सकती है.  

Feb 24, 2025 13:38 (IST)

Global Investors Summit 2025 : गोदरेज समूह के साथ सीएम ने की निवेश पर बात

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के दौरान गोदरेज समूह के साथ सीएम मोहन यादव ने की विशेष चर्चा. निवेश प्रस्ताव को लेकर हुआ विमर्श.  

Feb 24, 2025 13:35 (IST)

GIS : सीएम और उद्योगपतियों के बीच निवेश पर चर्चा

GIS 2025 : सीएम मोहन यादव ने GIS में आए देश के शीर्ष कारोबारियों के साथ चर्चा की.  इस दौरान उद्योगपतियों ने सीएम मोहन यादव को अपने निवेश प्रस्वाव को लेकर जानकारी दी. एक समूह चर्चा के दौरान सीएम ने उद्योगपतियों के साथ कई अहम पहलुओं पर जानकारी साझा की. 

Advertisement
Feb 24, 2025 12:27 (IST)

Global Investors Summit : अवादा समूह की MP में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश करने की योजना

Global Investors Summit 2025 : अवादा समूह ने मध्यप्रदेश में अपने बड़े विस्तार का खाका सोमवार को पेश किया, जिसके तहत उसकी अगले पांच वर्षों में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है. अवादा के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि उनका समूह पिछले कई वर्ष से सूबे में निवेश कर रहा है और उसने एनटीपीसी, एनएचपीसी और अन्य कंपनियों से कई परियोजनाएं हासिल की हैं. मित्तल ने कहा,' हम 2010 से ही मध्यप्रदेश में निवेश कर रहे हैं. अब हमने एनटीपीसी, एनएचपीसी और अन्य कंपनियों से कई परियोजनाएं हासिल की हैं. हम इन परियोजनाओं को मध्य प्रदेश के मालवा और बुंदेलखंड अंचलों के साथ ही भिंड क्षेत्र में शुरू करने जा रहे हैं. हम सौर ऊर्जा उत्पादन, पवन ऊर्जा, पंप भंडारण और बैटरी भंडारण के क्षेत्रों में निवेश करने जा रहे हैं.''मित्तल ने भरोसा दिलाया कि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में काम करना वाला उनका समूह मध्यप्रदेश के विकास के लिए दीर्घकालिक निवेश करेगा.

Feb 24, 2025 12:13 (IST)

Global Investors Summit: जानें गौतम अदाणी ने समिट में और क्या कहा...

GIS 2025 :  मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित मानव संग्रहालय में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 के मौके पर वीडियो संदेश में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में एक लाख 10 हजार करोड़ निवेश का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इससे सन 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा.  अपने वीडियो मैसेज में गौतम अदाणी ने कहा कि "आने वाले समय में सरकार के साथ बातचीत के बाद स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल बेड एरिया में एक लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त इन्वेस्ट करेंगे. यह सिर्फ निवेश नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. यह निवेश मध्य प्रदेश को देश और दुनिया में इंडस्ट्री के क्षेत्र में लीडर बनाएगा."

Advertisement
Feb 24, 2025 12:06 (IST)

Global Investors Summit : अदाणी ग्रुप ने MP में निवेश का खोला पिटारा

Global Investors Summit 2025 : 'इन्वेस्ट मध्य प्रदेश - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025' का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया. इस दौरान अदाणी ग्रुप ने MP में निवेश का पिटारा खोल दिया. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है.

Feb 24, 2025 11:57 (IST)

Global Investors Summit : टॉप राज्य में शामिल हुआ मध्य प्रदेश

PM Narendra Modi : पीएम बोले कि पहले एमपी में खराब सड़कों के कारण बस नहीं चलती थी. अब लीडिंग स्टेट कैटेगरी में है. मैं मुख्यमंत्री बधाई देना चाहता हूं कि इंफ्रास्ट्रक्चर में आगे बढ़ रहा. रोजगार उद्योग वर्ष मनाने के लिए भी बधाई. लॉजिस्टिक के सेक्टर से जुड़ने की ग्रोथ तय है. प्रदेश के रेल नेटवर्क को भी मॉडर्नाइज किया जा रहा. रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर 80 स्टेशन और विकसित कर रहे. ग्रीन एनर्जी को लेकर भारत ने जो कर दिखाया जिसकी कल्पना मुमकिन नहीं थी. एमपी आज लीड कर रहा पावर के हिसाब से मध्य प्रदेश सक्षम है. रीवा सोलर प्लांट देश के सबसे बड़े प्लांट में एक है. पेट्रोल केमिकल का हब मध्य प्रदेश बन रहा.  मध्य प्रदेश सरकार हर सेक्टर को सपोर्ट कर रही. प्रदेश में 300 से ज्यादा इंडस्ट्री जोन है.मध्य प्रदेश से बेहतर रिटर्न भी निवेशकों को मिलेगा. 

Advertisement
Feb 24, 2025 11:55 (IST)

MP GIS : MP को मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त है- पीएम

GIS 2025 Update : पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश एग्रीकल्चर, मिनरल के मामले टॉप के 5 राज्यों में शामिल है. जीवनदायिनी मां नर्मदा का आशीर्वाद मध्य प्रदेश को प्राप्त है. मध्य प्रदेश में हर संभावना है. 2 दशकों में मध्य प्रदेश ने ट्रांसमिशन का दौर देखा.यहां की पानी, कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं थी. बीजेपी की सरकार ने गवर्नर पर फोकस किया. पहले निवेशक निवेश करने से डरते थे अब मध्य प्रदेश निवेश के मामले में आगे बढ़ गया. 

Feb 24, 2025 11:46 (IST)

MP News : एमपी में निवेश का यही ठीक समय है

 Global Investors Summit 2025 : पीएम मोदी ने GIS के कार्यक्रम में आए निवेशकों को एमपी की कई खूबियों के बारे में बताया. पीएम ने कहा एमपी में टूरिज्म, टेक्सटाइल और वेलनेस के क्षेत्र में निवेश का यही ठीक समय है. साथ पीएम ने उज्जैन में बनाए गए महालोक को देखने के लिए निवेशकों से अपील की है. 

Feb 24, 2025 11:42 (IST)

GIS 2025 Live : एमपी अजब भी है, जगब भी है..पीएम

GIS Live update: मध्य प्रदेश में टेक्सटाइल सेक्टर काफी बड़ा है. एमपी की चंदेरी और महेश्वर की साड़ियां काफी प्रचलित हैं. एमपी की इन साड़ियों को जीआई टैग दिया गया है. देश में टेक्सटाइल सेक्टर के लिए सात बड़े पार्क बनाए जा रहे हैं. इसमे एक मध्य प्रदेश में बन रहा है. मेरा आग्रह है कि आप लोग इस सेक्टर में आकर जरूर फायदा उठाएं. एमपी रूरल टूरिज्म के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है. एमपी अजब भी है, जगब भी है.  यहां कई सारे नेशनल पार्क हैं. हेल्थ और वेलनेस के क्षेत्र में लगातार संभवानाएं बढ़ रही है. इस लिए हमारी सरकार PPP मॉडल को प्रमोट कर रही है. 

Feb 24, 2025 11:35 (IST)

GIS Live update: एमपी की गति भी डबल हो गई

GIS Bhopal News : पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एमपी में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद एमपी की विकास की गति डबल हो गई है. इसमें केंद्र सरकार भी एमपी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रही है. प्रदेश में मिडिल क्लास को इंपॉवर करने के लिए अनेक कदम उठाए गए. टैक्स स्लैब को फिर से बनाया. बजट के बाद RBI ने ब्याज दर को कम किया गया है. 

Feb 24, 2025 11:28 (IST)

Global Investors Summit : पीएम मोदी का GIS के कार्यक्रम में संबोधन

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का ये कार्यक्रम बहुत ही अहम है. इस भव्य आयोजन के लिए मैं मोहन यादव जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं".

Feb 24, 2025 11:21 (IST)

MP Global Investor Summit 2025 : पीएम मोदी ने किया GIS का शुभारंभ, दी बधाई

MP Global Investor Summit 2025 : पीएम नरेंद्र मोदी ने इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया है. पीएम ने कार्यक्रम में देरी से पहुंचने की वजह बताते हुए माफी मांगी. कहा- 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा की वजह से देरी हुई है. मेरा राजभवन से निकलने और परीक्षा से निकलने वाले छात्रों का समय एक था. इसलिए देरी हो गई है. साथ ही पीएम ने राजाभोज की नगरी से GIS में शामिल सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया है. सीएम मोहन यादव की टीम को बधाई दी है. 

Feb 24, 2025 11:10 (IST)

MP Investors Summit : MP में निवेश का सकारात्मक माहौल

Global Investors Summit 2025 :  सोमवार और मंगलवार  को भोपाल में आयोजित होने वाले समिट में दुनिया भर के निवेशक शिकरत कर रहे हैं. ग्लोबल समिट के लिए 25 हजार से अधिक लोग पंजीकरण करवाया है. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की सफलता के लिए मध्य प्रदेश सीएम देश-विदेश में दौरे से प्रदेश में निवेश का सकारात्मक माहौल तैयार कर दिया है.

Feb 24, 2025 10:59 (IST)

तेजी से आगे बढ़ रहा एमपी- सीएम

GIS के कार्मक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, " पीएम मोदी के नेतृत्व में और उनके मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश सरकार सतत विकास और औद्योगिक निवेश की दिशा में लगातार अपनी निर्वात गति से आगे बढ़ रही है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम ही अपने आप में उत्साहवर्धक है अनंत संभावनाएं जो मध्य प्रदेश में उद्योग और निवेश की असीम संभावनाओं को दर्शाती है...

Feb 24, 2025 10:38 (IST)

सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी का किया स्वागत

Bhopal News : सीएम मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी का मनाव संग्रहालय में GIS के कार्यक्रम में गर्मजोशी से स्वागत किया है. साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमपी में निवेश और विकास की प्रबल संभावनाओं पर जानकारी दी. 

Feb 24, 2025 10:32 (IST)

पीएम मोदी पहुंचे कार्यक्रम स्थल पर

MP News : पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे GIS के कार्यक्रम स्थल पर 

Feb 24, 2025 10:18 (IST)

GIA Bhopal : 50 से अधिक देशों से आ रहे मेहमान

GIA Bhopal :  50 से ज्यादा देशों के 133 से अधिक डेलिगेट्स ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होंगे. दो दिनों तक चलेगा भोपाल में निवेश और विकास का महामंथन. 

Feb 24, 2025 10:13 (IST)

निवेश की संभावना से भरपूर होगी GIS समिट- डिप्टी सीएम

Bhopal News : मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने GIS 2025 पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि निवेश की संभावना से भरपूर होगी यह इन्वेस्टर मीट. आने वाले समय में हम नया इतिहास लिखेंगे. प्रदेश में निवेश को लेकर हम पूरी तरह आशान्वित हैं. सरकार पूरी तरह से आश्वस्त हैं निवेश को लेकर.

Feb 24, 2025 10:06 (IST)

GIS : सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया गौतम अदाणी का स्वागत

GIS Bhopal Update: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने GIS के कार्यक्रम में शामिल होने पर प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदाणी का स्वागत किया है. सीएम ने X पर लिखा है कि आपके आगमन से मध्यप्रदेश में निश्चित ही निवेश और विकास के नए द्वार खुलेंगे. साथ ही, आपके विचार और दृष्टिकोण से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और राज्य की प्रगति को नई दिशा भी मिलेगी.

Feb 24, 2025 10:00 (IST)

गौतम अदाणी GIS के कार्यक्रम में

Bhopal GIS 2025 : प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदाणी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम स्थल में पहुंच चुके हैं. इस बीच अदाणी का खास अंदाज में स्वागत किया गया है.

Feb 24, 2025 09:55 (IST)

Global Investors Summit : MP में स्वागतम्.... शुभ स्वागतम्...

Global Investors Summit 2025 में आए सभी अतिथियों का सीएम मोहन यादव ने स्वागत किया है.  सीएम X पर लिखते हैं कि हृदय में प्रीत लिये हृदय प्रदेश 'Global Investors Summit 2025' में पधारने वाले सभी अतिथियों का अपनी वसुंधरा पर स्वागत करता है. वहीं, एक अन्य पोस्ट पर कहा है कि MP तैयार है विकास की नई गाथा लिखने के लिए...

Feb 24, 2025 09:46 (IST)

GIS 2025 : पीएम मोदी जल्द करेंगे शुभारंभ

  Global Investors Summit : भोपाल में जल्द GIS 2025 का जल्द पीएम मोदी करने वाले हैं शुभारंभ.