GIS 2025: निवेश के 'महाकुंभ' में गौतम अदाणी का ऐलान- अदाणी ग्रुप MP में करेगा 2.10 लाख करोड़ रुपए का निवेश

MP Global Investor Summit 2025: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में अपने वीडियो मैसेज में गौतम अदाणी ने कहा कि "आने वाले समय में सरकार के साथ बातचीत के बाद स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल बेड एरिया में एक लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त इन्वेस्ट करेंगे. यह सिर्फ निवेश नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
MP Global Investors Summit 2025, PM Narendra Modi: अदाणी ग्रुप का ऐलान

MP Global Investors Summit 2025, PM Narendra Modi:  मध्यप्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 का आगाज हो चुका है. पहली बार भोपाल में आयोजित हो रहे इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने किया. इस दौरान अदाणी ग्रुप ने MP में बड़े पैमाने पर निवेश का ऐलान किया है. खुद अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अलग-अलग क्षत्रों में 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है. इस समारोह में देश-दुनिया के दिग्गज उद्योगपति और कंपनियां शामिल हुईं हैं.

Advertisement

18 नीतियों का शुभारंभ

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इन्वेस्ट मध्य प्रदेश - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025' के दौरान मध्य प्रदेश की 18 नई औद्योगिक नीतियों का उद्घाटन किया. PM मोदी ने कहा-" विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का ये कार्यक्रम बहुत ही अहम है. इस भव्य आयोजन के लिए मैं मोहन यादव जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

Advertisement

गौतम अदाणी ने क्या कहा?

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 के मौके पर वीडियो मैसेज में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में 2 लाख 10 हजार करोड़ निवेश का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इससे सन 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा. 

Advertisement

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत को एक नया आकार मिला है. आपने हमारे देश को एक ऐसे राष्ट्र से बदल दिया है जो ग्लोबल ट्रेंड्स को फॉलो करता है. आपके द्वारा की गईं पहल जैसे मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत ने हमारी अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भरता और नवाचार के युग में प्रेरित किया है. इससे पहले भारत का आत्म्मविश्वास इतना अधिक नहीं रहा है, और कभी भी हमारे राष्ट्र को वैश्विक मंच पर अधिक सम्मान नहीं मिला है. जब कोई देश अपने आप में विश्वास करता है, तो दुनिया भी उस पर विश्वास करती है. माननीय प्रधानमंत्री, विश्वास का यह पुनरुत्थान आपके अथक प्रयासों से प्रेरित है."

वहीं सीएम मोहन यादव को लेकर गौतम अदाणी ने कहा कि "व्यापार और बुनियादी ढांचे के विकास ने उद्योग की दृष्टि से मध्य प्रदेश को भारत के सबसे अधिक तैयार किए गए राज्यों में से एक बना दिया है. वित्त वर्ष 25 में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का अनुमानित GSDP आपकी कारोबारी दृष्टि और विकास के लिए प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है. यह केवल सड़कों और पुलों के निर्माण के बारे में नहीं है - यह अंतहीन संभावनाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करने के बारे में है. सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश के लिए इन संभावनाओं का निर्माण कर रहे हैं."

गौतम अदाणी ने कहा कि हमने पहले ही ऊर्जा (एनर्जी), बुनियादी ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर), विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग), रसद (लॉजिस्टिक्स) और कृषि-व्यापार (एग्री बिजनेस) के दौरान 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जिससे 25,000 से अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं. लेकिन यहां हमारी यात्रा खत्म नहीं हो गई है. आज, मुझे विभिन्न क्षेत्रों में 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के नए निवेश की घोषणा करने पर गर्व है. ये बहु-क्षेत्रीय निवेश 2030 तक मध्य प्रदेश में 1,20,000 से अधिक नौकरियां पैदा करेंगे.

इन निवेशों के अलावा, मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हम ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एक हवाई अड्डे की परियोजना और एक कोयला-गैसकरण परियोजना के लिए राज्य सरकार के साथ आगे की चर्चा कर रहे हैं जिसमें 1,00,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश शामिल होगा. गौतम अदाणी ने पीएम मोदी और CM मोहन को संबोधित करते हुए कहा कि ये सिर्फ निवेश नहीं हैं. ये एक साझा यात्रा में मील के पत्थर हैं - एक यात्रा जो मध्य प्रदेश को औद्योगिक और आर्थिक विकास में राष्ट्रीय नेता बना देगी.  

बच्चों की परीक्षा की वजह से मैं देर से आया: पीएम मोदी 

इससे पहले 'इन्वेस्ट मध्य प्रदेश - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," आज मुझे यहां आने में विलंब हुआ, इसके लिए मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं.  विलंब इसलिए हुआ क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात ध्यान में आई कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा है. उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय एक हो रहा था. उसके कारण संभावना थी कि सुरक्षा के कारण अगर रास्ते बंद हो जाएं तो बच्चों को परीक्षा के लिए जाने में कठिनाई हो जाएगी. ये कठिनाई न हो, बच्चे समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं. इसके कारण मैंने निकलने में ही 10-20 मिनट की देरी कर दी। इसके लिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूं."

CM मोहन ने कहा- विकास की राह पर MP

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, " पीएम मोदी के नेतृत्व में और उनके मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश सरकार सतत विकास और औद्योगिक निवेश की दिशा में लगातार अपनी निर्बाध गति से आगे बढ़ रही है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम ही अपने आप में उत्साहवर्धक है अनंत संभावनाएं जो मध्य प्रदेश में उद्योग और निवेश की असीम संभावनाओं को दर्शाती है." CM मोहन यादव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 मध्यप्रदेश को भारत के औद्योगिक हृदय-स्थल और वैश्विक निवेश की धुरी बनने का ऐतिहासिक अवसर है.

यह वह मंच होगा जहाँ मध्यप्रदेश अपनी ताकत, नीतियों और निवेश के लिए बनाए गए अनुकूल माहौल को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगा. वैश्विक निवेशक तीन बातों को प्राथमिकता देता है, स्थान, नीति और मूलभूत सुविधाएँ. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने की मुहिम में जुटे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व ने प्रदेश को इन सभी मानकों पर खरा उतरने के योग्य बन दिया है.

यह भी पढ़ें : GIS 2025: स्टूडेंट्स के लिए PM मोदी ने आगे बढ़ाया अपना प्रोग्राम, जानिए GIS में क्या हुआ बदलाव?

यह भी पढ़ें : Bhopal GIS 2025: टूरिज्म समिट में पंकज त्रिपाठी सहित बड़ी हस्तियों की शिरकत, पर्यटन में निवेश के खुलेंगे द्वार

यह भी पढ़ें : GIS में दिखेगी MP की सांस्कृतिक झलक, 'अमृत्य मध्यप्रदेश' में 100 से ज्यादा कलाकार देंगे शानदार प्रस्तुति

यह भी पढ़ें : PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment: PM मोदी आज 9.80 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 22000 करोड़ रुपए, CG के 20 लाख से ज्यादा को लाभ