GIS 2025 को लेकर पुणे में हुआ निवेशकों से संवाद, CM मोहन ने कहा- MP का महाराष्ट्र से है दिल का रिश्ता

Investment Opportunities in MP: सीएम मोहन यादव ने पुणे में संवाद के दौरान कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उद्योग समूहों और मध्यप्रदेश के संबंध अधिक प्रगाढ़ होंगे. यदि सेना का जवान सीमा पर देश की रक्षा करता है तो उद्योगपति अपने कौशल प्रबंधन के आधार पर देश को समर्थ-समृद्ध और वैभवशाली बनाने में अपना योगदान देता है. उद्योग समूह रोजगार उपलब्ध कराने का प्रभावी माध्यम हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Invest in MP: सीएम मोहन यादव ने पुणे में किया उद्योगपतियों से संवाद

Invest in MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 22 जनवरी को पुणे में आयोजित हुए इंटरैक्टिव सेशन में निवेशकों और उद्योगपतियों से संवाद किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narednra Modi) की उपस्थिति में 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली "ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट" (Global Investors Summit) यानी जीआईएस 2025 (GIS 2025) के लिए उद्योग समूहों और निवेशकों को आमंत्रित किया. सीएम यादव ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों और निवेश के लिए मध्यप्रदेश संभावनाओं का प्रदेश है. प्रदेश में वर्ष-2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित किया है. मध्यप्रदेश, अपने प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थलों और विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचे के साथ, निवेशकों के लिए एक आकर्षक केन्द्र के रूप में उभर रहा है. हमारी व्यापारिक राजधानी इंदौर ने स्वयं को स्वच्छता की राजधानी के रूप में भी स्थापित किया है. पीथमपुर और मंडीदीप प्रदेश ही नहीं देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित हुए हैं.

Advertisement

GIS के पहले CM मोहन का पुणे दौरा, इन दिग्गज निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ इंटरेक्टिव सेशन

प्रदेश में आने वाले सभी उद्योगों का है स्वागत : CM मोहन यादव

सीएम ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, खनन, फार्मा, पर्यटन, आईटी,सहित सभी क्षेत्रों में सुगम एवं आकर्षक नीतियां विकसित की गई हैं. राज्य के विभिन्न अंचलों में निवेश प्रोत्साहन के लिए देश के शहरों में जाकर उद्योग समूहों और निवेशकों के साथ इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किये गए हैं. हम सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे संतु निरामय: के भाव के अनुसार अन्य प्रदेशों और देशों से आने वाले उद्योगों का स्वागत और सबके कल्याण एवं प्रगति की कामना करते हैं.

Advertisement
Advertisement

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का एतिहासिक रूप से रहा है आत्मीय संबंध

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश का महाराष्ट्र से दिल का रिश्ता है. पुणे का मौसम मध्यप्रदेश से मिलता-जुलता है. मालवा के सभी देव स्थान महाराष्ट्र के साथ जुड़े हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छत्रपति शिवाजी, सिंधिया, होल्कर, पेशवा का उल्लेख करते हुए कहा कि लोकमाता देवी अहिल्या बाई ने सुशासन, शौर्य, कौशल संवर्धन के साथ ही धर्म के क्षेत्र में अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किए. पांच जिलों में विस्तारित उनका राज्य देश में सुशासन का आदर्श बना.

उद्योगपतियों ने क्या कहा?

ब्रिज-स्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हिरोशी योशिजाना ने भी अपने अनुभव और सुझाव साझा करते हुए कहा कि देश में मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति, प्रदेशवासियों का कौशल, कर्मठता और व्यवहार तथा शासन की सहयोगी कार्यप्रणाली प्रदेश को उद्योग अनुकूल बनाती है.

पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड पीथमपुर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुधीर मेहता ने पुणे में "इन्वेस्ट एमपी इंटरैक्टिव सेशन" के अवसर पर मध्यप्रदेश में अपने व्यावसायिक अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश निवेश के लिए एक आदर्श स्थान है. मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां दुनिया के किसी भी हिस्से से आने वाले निवेशकों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है.

उन्होंने मध्यप्रदेश की विकास यात्रा को रेखांकित करते हुए कहा कि यह राज्य बीमारू राज्यों की श्रेणी से निकलकर एक विकसित राज्य के रूप में उभरा है. मध्यप्रदेश की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस एवं ईज ऑफ लिविंग' नीतियां निवेशकों को आकर्षित करती हैं. मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहतरीन है. आप कभी भी, कहीं भी यात्रा कर सकते हैं. यहां निवेशकों के लिए विश्वसनीय माहौल और कुशल मानव संसाधन उपलब्ध हैं. राज्य में आपकी जरूरतें पूरी करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर रहता है.

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: सर्वे शुरू, ग्रामीण परिवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, आवास प्लस 2.0 App का उठाएं लाभ

यह भी पढ़ें : Subhas Chandra Bose Jayanti 2025: 'आज़ादी बलिदान मांगती है' ऐसा था नेताजी सुभाष चंद्र बोस का विचार व जीवन

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : IAS बनने का सपना, दोनों हाथ बेकार... पैरों से 10th Exam में किया कमाल, ऐसी है डिंडौरी की बेटी की कहानी