13 जिलों में माता शबरी के नाम होंगे कन्या शिक्षा परिसर, CM मोहन यादव ने यहां से किया ऐलान

MP News: सीएम मोहन ने यह भी ऐलान किया कि प्रदेश के सभी संभागों में 24-24 करोड़ की लागत वाले 100-100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Tribal Welfare: 13 जिलों में माता शबरी के नाम होंगे कन्या शिक्षा परिसर, CM मोहन यादव ने यहां से किया ऐलान

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनजातीय वर्ग के नायक बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस पर शहडोल जिले के विकास के लिए अनेक सौगात की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने शहडोल नगर की पेयजल व्यवस्था के लिए 28 करोड़ रुपये, ग्राम पंचायत निपनिया में कॉलेज खोलने, सरसी आईलैण्ड में जल पर्यटन को विकसित करने, जयसिंहनगर तहसील के चरकी डोल से ओदारी नदी में 13 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण करने, जिला सतना के रामपुर बघेलान तहसील के भगदेवरा किला का जीर्णोद्धार कराने की घोषणा की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहडोल जिले के मिनी ब्राजील ग्राम विचारपुर की 9 फुटबाल टीमों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के बच्चे खूब खेले, आगे बढ़े दुनिया में नाम कमाएं. उन्होंने सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने वाले दलों के सदस्यों को भी 5-5 हजार रूपए देने की घोषणा की. वहीं इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया कि जनजातीय वर्ग के बच्चों की कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी. बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल में प्रतिमा तथा बाणसागर जलाशय में बाणभट्ट की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जनजातीय समाज का समृद्ध एवं गौरवशाली इतिहास रहा है.

रक्षाबंधन पर 250 रुपये का शगुन; 13 जिलों में शबरी माता के नाम...

रक्षाबंधन में प्रदेश की लाडली बहनों को उपहार स्वरूप 250 रूपए सप्रेम दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातियों के विरूद्ध होने वाले झूठे प्रकरणों की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान बिरसा मुण्डा की जीवनी स्कूली पाठ्क्रम में शामिल करने तथा 13 जिलों में कन्या शिक्षा परिसरों का नाम माता शबरी के नाम पर रखने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज ने देश की स्वतंत्रता एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जनजातीय कोल समाज प्राचीन काल से ही अपनी वीरता एवं गंभीरता के लिए जाना जाता है. जनजातीय समाज के अनेक नायकों ने अपना बलिदान देकर जल, जंगल, जमीन एवं अंग्रेजों से लड़कर देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में जहां कोल जनजाति के लोग निवासरत हैं और जिनके पट्टे नहीं बने हैं, जांच कराकर पट्टा देने का कार्य करेगी.

उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज के बेटों और बेटियों की शिक्षा तथा कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी. प्रदेश के सभी संभागों में 24-24 करोड़ की लागत वाले 100-100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ब्यौहारी में राज्य स्तरीय कोल जनजातीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने 330 करोड़ रुपये लागत के 55 विकास कार्यों का लोकार्पण और 52 कार्यों का भूमिपूजन किया.

Advertisement

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का मान एवं सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है. उन्होंने समाज के सभी वर्गों के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखी है. देश का तेजी से विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के 4 मिशन गरीब, युवा, नारी एवं अन्नदाता के विकास के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है. उन्होंने कहा कि 4 करोड़ लोगों को पक्के आवास दिए गए हैं. जो लोग छूट गए हैं, उनका भी सर्वे कर पक्के आवास देने का कार्य सरकार करेगी.

यह भी पढ़ें : MP Cabinet Meeting: ट्रांसफर की तारीख बढ़ाई, सुदूर सड़क संपर्क योजना को मंजूरी, मोहन कैबिनेट के अहम फैसले

Advertisement

यह भी पढ़ें : कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने के बाद; विजय शाह पहली बार कैबिनेट मीटिंग में हुए शामिल, देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें : Modi Sarkar Ke 11 Saal: सीएम मोहन ने कहा सेवा के 11 साल, विपक्ष ने सरकार से पूछे तीखे सवाल, लगाए ये आरोप

Advertisement

यह भी पढ़ें : Cotton Farming: कपास उत्पादकों के लिए खुशखबरी; अब इस कॉटन से नहीं होगी खुजली, ग्वालियर में विकसित हुए बीज