लव स्टोरी का खतरनाक मोड़: प्रेमिका के भाई संग बॉयफ्रेंड बना चोर, राजस्थान-मध्यप्रदेश में मचा हड़कंप

नीमच मध्‍य प्रदेश में प्रेम‍िका के भाई और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर और राजस्थान की कार जब्त की।

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के नीमच शहर के कैंट थाना क्षेत्र में स्थित चोपदार पेंट्स एंड हार्डवेयर दुकान से हुई चोरी का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. यह मामला इसलिए चर्चा में है क्योंकि गिरोह का सरगना और उसकी बहन के प्रेमी को पकड़ा गया है. 

पकड़े गए आरोपियों में मुख्य सरगना फिरोज आलम, उसकी बहन का प्रेमी दीपक सोनी, और तीसरा साथी अशरफ अंसारी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई ₹10,000 नकदी और घटना में प्रयुक्त राजस्थान नंबर की ब्रॉन्ज रंग की क्विड कार भी जब्त कर ली है.

फेसबुक की दोस्ती से शुरू हुई अपराध की साझेदारी

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी फिरोज आलम, निवासी उन्नाव (उत्तर प्रदेश), की बहन की फेसबुक पर पहचान राजस्थान के सुवासरा निवासी दीपक सोनी से हुई थी. दोनों के बीच ऑनलाइन बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्रेम संबंध में बदल गई. इस दौरान दीपक की मुलाकात फिरोज से भी हुई. बताया जा रहा है कि दोनों की सोच और जीवनशैली मिलती-जुलती थी, जिसके चलते उन्होंने साथ मिलकर चोरी की वारदातें करने की योजना बनाई. बाद में मुंबई निवासी अशरफ अंसारी भी इस गिरोह से जुड़ गया और तीनों ने मिलकर नीमच में चोरी की साजिश रची.

CCTV और साइबर सेल ने सुलझाई गुत्थी

नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि 25 सितंबर की सुबह फरियादी नदीम खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी चोपदार पेंट्स एंड हार्डवेयर दुकान में चोरी हो गई है. पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 490/2025 धारा 305(ए) (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

Advertisement

पुलिस ने मौके से मिले CCTV फुटेज और साइबर सेल की तकनीकी जांच के आधार पर चोरी में प्रयुक्त क्विड कार की पहचान की. इसके बाद नीमच पुलिस ने करीब 300 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा और कैमरों की फुटेज खंगाली. कई राज्यों में तलाश के बाद तीनों आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया गया. यह अनोखा मामला अब राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में चर्चा का विषय बन गया है-जहां एक फेसबुक लव स्टोरी ने अप्रत्याशित रूप से अपराध की कहानी का रूप ले लिया. 

यह भी पढ़ें- Amit Shah Bastar Speech: बस्तर में नक्सलियों को अमित शाह की दो टूक, बोले-पहले हिंसा छोड़ो तभी होगी बात

Topics mentioned in this article