Death by Heart Attack: अचानक हार्ट अटैक आने से मौत के मामले थम नहीं रहे हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक छात्रा की साइलेंट हार्ट अटैक (Silent Heat Attack) आने से मौत हो गई. वह अपनी सहेली के साथ शॉपिंग के लिए मार्केट जा रही थी. तभी वह बेहोश होकर रास्ते में गिर गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने साइलेंट अटैक की आशंका जताई और मृत घोषित कर दिया.
भंवरकुआ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, सुलभा गुप्ता अपनी सहेली के साथ शॉपिंग करने जा रही थी.
सात साल से बहन के साथ रहती थी सुलभा
सुलभा अपनी छोटी बहन और अपनी सहेली के साथ इंदौर के खंडवा नाका में रहती थी. वह इंदौर में रह कर पढाई कर रही थी. जानकारी के अनुसार, सुलभा ने यूजीसी नेट की परीक्षा दी थी और वह पास हो गई थी. अभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. खरगोन की रहने वाली सुलभा अपने बहन के साथ सात साल से इंदौर में रह रही थी.
जब घोड़ी पर बैठे-बैठे हुई दूल्हे की मौत
श्योपुर जिले में कोतवाली इलाके के जाट छात्रावास में शादी समारोह का आयोजन था. इस दौरान घोड़ी में बैठे दूल्हे को अचानक हार्ट अटैक आ गया और मौत हो गई. मृतक दूल्हे की पहचान एनएसयूआई (NSUI) के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप जाट के तौर पर हुई.
परिजनों ने बताया कि जब बरात चढ़ने की रस्म निभाई जा रही थी, तब वो घोड़ी पर बैठे थे. इस दौरान वह घोड़ी से गिरने लगे. पास में खड़े घोड़ी चलाने वाले ने दूल्हे को संभाला, लेकिन उन्हें कोई होश नहीं आया. हार्ट अटैक की पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Video: डांस करते-करते अचानक गिरी युवती और हो गई मौत, मातम में यूं बदली शादी की खुशी