CM मोहन के हाथों भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर का उद्घाटन, 154 करोड़ में बना है 2900 मीटर लंबा Flyover

Bhopal Flyover News: ₹154 करोड़ लागत से नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर से लोगों की यात्राएं और अधिक सुगम भी होंगी तथा उनका समय भी बचेगा. PWD मंत्री ने कहा यह एलिवेटेड कॉरिडोर भोपालवासियों के लिए जीवन-रेखा सिद्ध होने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhopal Flyover: सीएम मोहन यादव के हाथों भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर का उद्घाटन

GG Flyover Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) गुरुवार 23 जनवरी को गायत्री मंदिर (Gayatri Mandir) से गणेश मंदिर (Ganesh Mandir) के बीच 154 करोड़ रूपये की लागत से नव निर्मित भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर (Flyover) का उद्घाटन करेंगे. यह फ्लाईओवर शहर के यातायात प्रबंधन में महती सुधार लाने में सहायक होगा. साथ ही यात्रियों को राहत प्रदान करेगा. इस समारोह में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहेंगे. यह फ्लाई-ओवर डी.बी. मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप और मानसरोवर चौराहे जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर यातायात का दबाव कम करेगा. प्रारंभिक आंकलन के अनुसार 60% यातायात इस फ्लाई-ओवर से गुजरेगा, जबकि शेष 40% यातायात पुराने मार्गों का उपयोग करेगा.

Advertisement

क्या है खासयित?

भोपाल शहर में मैदा मिल मार्ग पर गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक निर्मित फ्लाई-ओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है.

Advertisement

GG Flyover Bhopal: भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर का सुंदर दृश्य

यह मैदा मिल मार्ग को विद्या नगर, शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, दानिश नगर, आशिमा मॉल और एम्स जैसे प्रमुख रिहायशी और वाणिज्यिक क्षेत्रों से जोड़ता है. इसके अलावा, औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और जबलपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह मार्ग को सुगम बनाएगा.

Advertisement

इस फ्लाईओवर की एक शाखा डीबी मॉल चौराहे से भोपाल हाट (मंत्रालय मार्ग) की ओर जाती है, जिससे वल्लभ भवन तथा अरेरा हिल्स पर स्थित समस्त राज्य स्तरीय कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को पीक आर्वस में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी. यातायात सुगम हो जाने से नागरिकों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में समय की बचत होगी और वाहन प्रदूषण में भी कमी आयेगी, जिससे भोपाल शहर के नागरिकों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: सर्वे शुरू, ग्रामीण परिवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, आवास प्लस 2.0 App का उठाएं लाभ

यह भी पढ़ें : Subhas Chandra Bose Jayanti 2025: 'आज़ादी बलिदान मांगती है' ऐसा था नेताजी सुभाष चंद्र बोस का विचार व जीवन

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : IAS बनने का सपना, दोनों हाथ बेकार... पैरों से 10th Exam में किया कमाल, ऐसी है डिंडौरी की बेटी की कहानी