CM यादव ने रिलीज किया ‘गोदान’ का ट्रेलर! फिल्म को बताया भारतीय संस्कृति का गौरव

मध्यप्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव ने ‘गोदान’ फिल्म का ट्रेलर CM हाउस में भव्य रूप से रिलीज किया. दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, फरह (मथुरा) के तत्वावधान में बनी इस फिल्म में गाय के आध्यात्मिक, पौराणिक और वैज्ञानिक महत्व को दर्शाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gaudan Trailer Launch: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिल्म ‘गोदान' का ट्रेलर भव्य तरीके से रिलीज किया. ये फिल्म दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, फरह (मथुरा) के तत्वावधान में कामधेनु इंटरनेशनल प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है. कार्यक्रम में गौसेवा और भारतीय संस्कृति में गाय के आध्यात्मिक, पौराणिक और वैज्ञानिक महत्व पर विस्तार से चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने जनता से 6 फरवरी से परिवार सहित फिल्म देखने की अपील की और इसे टैक्स फ़्री करने पर विचार की बात भी कही.

कार्यक्रम के दौरान फिल्म के निर्देशक विनोद चौधरी ने निर्माण से जुड़े पहलुओं और फिल्म के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिल्म ‘गोदान' का मकसद गौमाता के माध्यम से भारतीय संस्कृति की आत्मा, संवेदना और सामाजिक सरोकारों को बड़े परदे पर लाना है.

गौमाता का आध्यात्मिक, पौराणिक और वैज्ञानिक महत्व

अजीत प्रसाद महापात्र (राष्ट्रीय संयोजक, गौ सेवा गतिविधि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने कहा कि गाय भारतीय परंपरा में केवल आस्था नहीं, बल्कि आध्यात्मिक, पौराणिक और वैज्ञानिक महत्त्व भी रखती है. उन्होंने बताया कि गाय जीवनभर दूध, घी और पंचगव्य देती है, और मरणोपरांत समाधि खाद जमीन को उर्वरा बनाती है. जिससे कई सौ एकड़ भूमि का उत्पादन बढ़कर लाखों की आय तक दे सकता है. उन्होंने यह भी स्मरण कराया कि समुद्र मंथन के दौरान प्राप्त रत्न देवताओं और दानवों में बंट गए, किंतु गौमाता ने मानवता के कल्याण के लिए पृथ्वी पर रहने का व्रत लिया और आज भी अपना कर्तव्य निभा रही हैं.

CM की अपील: 6 फरवरी से परिवार सहित देखें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्रेलर और फिल्म के गीत का वीडियो साझा करते हुए जनता से कहा कि 6 फरवरी से फिल्म को परिवार सहित सिनेमा हॉल में देखें. उन्होंने फिल्म में दर्शाई गई भव्यता और दिव्यता की सराहना की और निर्माण टीम को सम्मानित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में फ़िल्म को टैक्स फ़्री करने पर विचार किया जाएगा.

Advertisement

“गौ माता ही भारत माता हैं” 

कार्यक्रम का संचालन गौशाला समिति के मीडिया प्रभारी शांतनु शुक्ला ने किया. संचालन के दौरान उन्होंने कहा कि गौ माता ही भारत माता हैं और यही विचार फ़िल्म के केंद्रीय संदेश से भी मेल खाता है. अंत में उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

संत‑समागम और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर डॉ. इन्द्रेश प्रताप सिंह (शिवांश फाउंडेशन, आगरा), डॉ. मधुसूदन, वेदपाल जी, गौसेवा गतिविधि मध्यप्रदेश की पूरी टीम और मुख्यमंत्री आवास का स्टाफ उपस्थित रहा. माहौल में सांस्कृतिक आस्था, संत‑सम्मान और सामाजिक भागीदारी की समवेत छवि दिखी. 

Advertisement