गरियाबंद : पिता ने अपने 10 महीने के बेटे को फांसी पर लटकाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी पिता दौलत बंजारा अपने घर वापस आया तो परिजनों के पूछने पर उसने बताया कि उसने अपने बच्चे को गनियारी जंगल मे फांसी पर लटकाकर मार दिया  है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आरोपी बच्चे को अपने पास नहीं रखना चाह रहा था, हत्या की यही वजह सामने आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आरोपी बच्चे को अपने पास नहीं रखना चाह रहा था, हत्या की यही वजह सामने आ रही है
गरियाबंद:

गरियाबंद में एक पिता ने अपने 10 माह के बच्चे की हत्या कर दी है. ये मामला फिंगेश्वर थाने के एक क्षेत्र का है. आरोपी का नाम दौलत बंजारा बताया जा रहा है. परिजनों के अनुसार कल शाम को आरोपी पिता ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी और अपने दुधमुंहे बच्चे को छीनकर जंगल की ओर चला गया था और आरोपी और अपनी पत्नी व अपनी मां को घर के अंदर बंद कर गया था.

पड़ोसियों ने खोला दरवाजा

परिजनों की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोला. इसके बाद मासूम बच्चे की खोजबीन में पूरा परिवार जुट गया, देर रात जब आरोपी पिता दौलत बंजारा अपने घर वापस आया तो परिजनों के पूछने पर उसने बताया कि उसने अपने बच्चे को गनियारी जंगल मे फांसी पर लटकाकर मार दिया  है.

पेड़ पर लटका मिला शव

परिजनों गनियारी में रात भर खोज बिन किये तब देखा कि पेड़ के ऊपर बच्चे की लाश लटकी हुई है. सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच करना शुरू की. परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं

हालांकि परिजनों ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नही है, कई माह पहले भी उसने एक मेडिकल स्टोर में जाकर तोड़फोड़ की थी और हॉस्पिटल में हंगामा भी किया था. आरोपी अक्सर कहता था की इस बच्चे को मैं नही रखूंगा उसे मार डालूंग.

Advertisement

खुद भी की आत्महत्या करने की कोशिश

हैरान कर देने वाले बात यह भी है कि आरोपी ने अपने बच्चे को मौत के घाट उतारने के बाद खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आरोपी शख्स अपने बच्चे को अपने पास नहीं रखना चाहता था और इसी वजह से उसने मासूम को मौत के घात उतार दिया. 

ये भी पढ़े:छतरपुर : BJP में अंदर गुटबाजी हुई तेज, जिले की कई विधानसभाओं में हो सकता है इसका नुकसान ! 

Advertisement
Topics mentioned in this article