Gandhi Sagar Forest Retreat: लग्जरी कैंपिंग में एडवेंचर; CM करेंगे गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का शुभारंभ

Gandhi Sagar Forest Retreat: चंबल नदी पर बने गांधीसागर डैम के मनोहारी बैकवाटर क्षेत्र को एडवेंचर हब बनाने की दिशा में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा यह आयोजन शुरू किया गया था, जो अब देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Gandhi Sagar Forest Retreat: लग्जरी कैंपिंग में एडवेंचर; CM करेंगे गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का शुभारंभ

Gandhi Sagar Forest Retreat: मध्य प्रदेश में पर्यटकों को जिस रोमांच का लंबे समय से इंतजार रहता है, वह एडवेंचर जल्द ही टूरिस्टों को मिलने वाला है. यहां जंगल की रोमांचक रातें, नदी और बैकवाटर्स की शांति, और आसमान को छूती साहसिक गतिविधियां, ये सब जल्द ही शुरू होने जा रही हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (12 सितंबर को) मंदसौर में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट (Gandhi Sagar Forest Retreat) के चौथे संस्करण का शुभारंभ करेंगे. मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मंदसौर की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया भी मौजूद रहेंगी. यह रिट्रीट लल्लूजी एंड संस द्वारा मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के सहयोग से विकसित किया गया है, जो लक्ज़री कैंपिंग, एडवेंचर टूरिज्म और सांस्कृतिक गतिविधियों का अनूठा संगम है.

ये एक्टिविटी होंगी

गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के दौरान पर्यटक टेंट सिटी में हॉट-एयर बलूनिंग, पैरामोटरिंग, जेट स्कीइंग, कायाकिंग और मोटर बोटिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे. हिंगलाजगढ़ किले की हेरिटेज ट्रेल, गांधीसागर अभयारण्य में वन्यजीव सफारी और ग्रामीण जीवन के अनुभव भी पर्यटकों के आकर्षण का हिस्सा रहेंगे.

Gandhi Sagar Forest Retreat: लग्जरी टेंट सिटी

Advertisement

इस रिट्रीट में पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता पर विशेष ध्यान दिया गया है. लगभग 2,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित बटरफ्लाई गार्डन में 4,000 से अधिक पोषक एवं पराग प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं. यहां पहले से ही 40 से अधिक तितली प्रजातियां दर्ज की जा चुकी हैं. यह केंद्र शिक्षा एवं इंटरप्रिटेशन स्थल के रूप में पर्यटकों को तितलियों के जीवन चक्र की जानकारी प्रदान करेगा.

Gandhi Sagar Forest Retreat: चंबल नदी में एडवेंचर

गांधीसागर बन रहा एडवेंचर हब

चंबल नदी पर बने गांधीसागर डैम के मनोहारी बैकवाटर क्षेत्र को एडवेंचर हब बनाने की दिशा में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा यह आयोजन शुरू किया गया था, जो अब देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. मुख्य आकर्षण ये हैं:

Advertisement

Gandhi Sagar Forest Retreat: टेंट सिटी के अंदर का दृश्य

  • प्राकृतिक सौंदर्य से घिरी ग्लेम्पिंग साइट (50 लग्जरी ऑल सीजन टेंट सिटी)
  • जल, थल और वायु आधारित साहसिक गतिविधियां – पैरासेलिंग, पैरामोटरिंग, जेट स्की, ज़ोरबिंग आदि
  • बोट सफारी एवं बोट स्पा
  • जंगल सफारी
  • स्थानीय व्यंजन, इनडोर स्पोर्ट्स एवं मनोरंजन सुविधाएं
  • प्रकृति संरक्षण और स्थानीय हस्तशिल्प पर केंद्रित कार्यशालाएं

इसके अलावा इस सीज़न में रॉक आर्ट इंटरप्रिटेशन ज़ोन, जो चतुर्भुज नाला की प्राचीन शैलचित्र कला से प्रेरित है, तथा बायोडायवर्सिटी वॉक जैसी गतिविधियां भी शामिल की गई हैं. पर्यटक इस रिट्रीट में गाइडेड बटरफ्लाई गार्डन टूर, नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग, वाटर स्पोर्ट्स (स्पीड बोट, बनाना राइड, जेट स्की, कयाकिंग) और हवाई एडवेंचर (हॉट एयर बैलूनिंग व पैरामोटरिंग) जैसी शानदार गतिविधियों का अनुभव लेकर प्रकृति के और करीब आ सकेंगे.

Advertisement

Gandhi Sagar Forest Retreat: रोजगार के अवसर

रोजगार के अवसर

मध्य प्रदेश में पर्यटन को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने के साथ ही यह पहल क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. इन आयोजनों के माध्यम से नेचर एवं एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोमांचक गतिविधियों का अनुभव करने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. साथ ही, स्थानीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के साथ नई पीढ़ी में अपनी धरोहर और प्राकृतिक संपदा के प्रति जागरूकता भी विकसित होगी.

यह भी पढ़ें : MP Tourism: गांधीसागर व कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल; इस तारीख से टेंट सिटी में एडवेंचर्स का रोमांच

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: झाबुआ से लाडली बहनों को 28वीं किस्त; CM मोहन के हाथों ₹345 करोड़ की सौगात

यह भी पढ़ें : रेवा शक्ति अभियान व एकल सेवा पोर्टल का शुभारंभ; सिंधिया ने कहा- बहनों को मिले हक, इन प्रथाओं को करें खत्म

यह भी पढ़ें : International Hindi Olympiad: विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड; हिंदी का वैश्विक प्रचार-प्रसार इस दिन से