मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में सोमवार दोपहर प्रशासन ने सट्टा किंग आजाद खान के आलीशान होटल आजाद पैलेस पर को जमींदोज कर दिया. दो पोकलेन मशीन ने पांच घंटे तक लगातार कार्रवाई करते हुए तीन मंजिला होटल को मलबे में बदल दिया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा और एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी, एसडीओपी विवेक शर्मा, तहसीलदार भारतेंदु यादव और सीएमओ विनोद उन्नीतान की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
देखा जाए तो बीते कई दिनों से प्रशासन सट्टा किंग आजाद खान के परिवार पर शिकंजा कस रहा है. आजाद खान जेल में बंद है तो उसके भाई पार्षद राशिद खान पर भी बीते दिनों कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ था.
10 करोड़ की संपत्ति हो गई मलबा
देखा जाए तो अशोकनगर के वार्ड नं-10 आजाद मोहल्ले स्थित आजाद पैलेस के अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया गया. इस संपत्ति की कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. यह संपत्ति आजाद खान, रशीद खान और शाहिद खान के नाम पर थी.
कई नोटिस देकर बताई थीं कमियां
आजाद पैलेस के अवैध निर्माण के संबंध में नगरपालिका ने कई नोटिस जारी किए थे. इसमें बिना अनुमति तलघर बनाने, आगे एवं पीछे पर्याप्त खुली जगह ना छोड़ने के बारे में बताया था. साथ ही धारा 359 के तहत होटल संचालन में पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, फायर एनओसी, रेनवाटर हार्वेस्टिंग न होने से नगर पालिका ने 8, 10 और 19 दिसंबर को नोटिस जारी किए थे.
24 दिसंबर को भेजा आखिरी नोटिस
होटल संचालक ने नियत समय में नोटिस के तहत कोई भी काम नहीं किया था. इसके बाद प्रशासन ने अंतिम नोटिस 24 दिसंबर जारी किया, जिसमें अवैध निर्माण को खाली करने के लिए कहा था.
साथ ही आजाद पैलेस पर विद्युत मंडल का 5 लाख रुपये की राशि का बिजली बिल बकाया था. कार्यवाही के एक दिन पहले सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने होटल एवं संचालित दुकानों को खाली कराया.