विज्ञापन

Fraud Case: लच्छेदार बातों में फंसाकर ठग लगा चुका था करोड़ों रुपये का चूना, अब ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Fraud Case In Rewa: रीवा में एक ठग ने लोगों को अपनी बातों से झांसे में लेकर लाखों रुपये ऐंठकर फरार चल रहा था. पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में जल्द बड़े खुलासे हो सकते हैं..

Fraud Case: लच्छेदार बातों में फंसाकर ठग लगा चुका था करोड़ों रुपये का चूना, अब ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
Fraud Case: लच्छेदार बातों में फंसाकर ठग लगा चुका था करोड़ों रुपये का चूना, अब ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे.

MP Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा की चोरहटा पुलिस ने एक ऐसे आरोपों को पकड़ा है, जो लोगों से मीठी-मीठी बातें करता था. उन्हें समझाता था, आप मेरे साथ पैसे लगाइए, आपके पैसे जल्दी ही दुगने और तीन गुने हो जाएंगे. जिसके चलते उसके झांसे में शहर के कई लोग आ गए,जिनसे वह अच्छी खासी रकम ऐंठकर शहर छोड़कर फरार हो गया था.

यहां छिपा था शातिर आरोपी

पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में छुपा हुआ है. पुलिस टीम छत्तीसगढ़ के चिरमिरी पहुंची और वहां से आरोपी को गिरफ्तार करके रीवा ले आई.

आरोपी नृपेंद्र तिवारी बातचीत का धनी था. लोगों से बड़ी मीठी-मीठी बातें करता था. लोग उससे जल्दी प्रभावित हो जाते थे. वह पहले पैसे वालों पर नजर रखता था, फिर उनसे दोस्ती करता था, उनको समझाता था, शेयर मार्केट में पैसे लगाइए, आपके पैसे देखते ही देखते दो गुने, तीन गुने हो जाएंगे, जिसके चलते कई लोगों ने उसके झांसे में आकर, उसके साथ पैसे लगा दिए. जब यह रकम अच्छी खासी हो गई, तो वह पूरे 50 लाख रुपये से ज्यादा नगद लेकर शहर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी.

पैसों से विदेश घूमा,काटी मौज

लोगों से 50 लाख की ज्यादा ठगी करने के बाद विदेश घूमने चला गया. बड़ी होटलों में रुका, विलासिता के सामान खरीद डालें. और उसके बाद छत्तीसगढ़ के चिरमिरी पहुंच गया. पिछले 8 महीने से वहीं रह रहा था. रीवा की चोराहटा  पुलिस के पास पांच लोगों ने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने मामले को तफसीस  में लेकर आरोपी को चिरमिरी से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- एमपी के दो बड़े विभागों में तकरार, क्या है 62 करोड़ रुपये के घोटाले का खेला! मंत्री बोले- ये क्या मामला...?

जल्द होंगे बड़े खुलासे

पुलिस को उम्मीद है, आरोपी के गिरफ्तारी के बाद और भी कई लोग सामने आ सकते हैं. जिनसे इस आरोपी ने पैसे लिए होंगे.

इन धाराओं पर किया मामला दर्ज आरोपी नृपेंद्र तिवारी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 428/ 24 पर दर्ज करते हुए धारा 420 धारा 406/ 34 के तहत मामला पंजीकृत किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके, न्यायालय में पेश करके रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है.पूरे मामले को लेकर हमने चोरहटा थाने के टीआई शृगेंश सिंह राजपूत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- Shivraj Singh Chuahan को मिला नया पर्सनल सेक्रेटरी, 2012 बैच के इस IAS ऑफिसर को मिली जिम्मेदारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MP News: अतिथि शिक्षकों को स्कूल शिक्षा मंत्री ने ठुकराया, अब कांग्रेस के इस कदम से बढ़ सकती है BJP की परेशानी
Fraud Case: लच्छेदार बातों में फंसाकर ठग लगा चुका था करोड़ों रुपये का चूना, अब ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
Khandwa Farmers took out a tractor march raised an uproar against the government
Next Article
MP में किसानों का हल्ला बोल! 200 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्राली में सवार हो कर निकले, शिवराज के बयान पर कही यह बात
Close