Satna में परीक्षा देने के बाद अचानक गायब हो गईं चार छात्राएं! देर शाम तक नहीं लौटीं घर, तो थाने पहुंचे परिजन

Satna Crime News: सतना में कक्षा 8वीं की चार छात्राएं परीक्षा देने के बाद गायब हो गई और देर शाम तक भी अपने घर नहीं लौटी. ऐसे में उनके परिवार के लोग पुलिस के पास पहुंचे. सीसीटीवी में चारो छात्राएं जय स्तम्भ चौक की ओर जाती दिखीं. मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सतना में परीक्षा के बाद लापता हुई छात्राओं को देखा गया सीसीटीवी में

Satna Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना शहर से एक साथ चार नाबालिग छात्राओं के अचानक लापता होने से इलाके में हड़कंप मच गया. लापता हुईं सभी छात्राएं टिकुरिया टोला की रहने वाली हैं और नवीन सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में कक्षा आठवीं में पढ़ती हैं. जानकारी के अनुसार, शनिवार को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक छात्राओं की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी. परीक्षा केंद्र टिकुरिया टोला हायर सेकेंडरी स्कूल पानी टंकी के पास स्थित था. सभी छात्राएं समय पर परीक्षा देकर शाम 5 बजे स्कूल से निकलीं, लेकिन घर नहीं पहुंचीं.

परीक्षा देने के बाद देर शाम तक घर नहीं लौटी चार स्कूली छात्राएं

परिजनों ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत

जब छात्राएं घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने पहले अपने स्तर पर उन्हें खोजने की कोशिश की. स्कूल जाकर जानकारी लेने पर पता चला कि वे समय पर परीक्षा खत्म होने के बाद निकल गई थीं. जब परिचितों और रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली, तो देर शाम परिजन कोलगवां थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

सीसीटीवी कैमरे में देखी गईं छात्राएं

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में बांस नाका के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चारों छात्राएं एक साथ जाती हुई नजर आईं. हालांकि, इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों ने किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है, जिससे यह मामला और भी रहस्यमय हो गया है.

ये भी पढ़ें :- Viral Video: 'लड़कियां बेचती हूं और खरीदती हूं...', रील बनाना महिला को पड़ा भारी, करना होगा पुलिस कार्रवाई का सामना

Advertisement

परिवार के लोग चिंतित

लापता छात्राओं की खोज के लिए पुलिस ने अन्य सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और शहर भर में उनकी तलाश की जा रही है. छात्राओं के लापता होने से उनके परिवारों में भारी चिंता का माहौल है. पूरे शहर में इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है. समाचार लिखने तक छात्राओं का पता नहीं चल सका. वहीं, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन छात्राओं का पता लगाया जा सकेगा. 

ये भी पढ़ें :- Satna News: परीक्षा देते वक्त छात्रा के सिर पर गिरा प्लास्टर, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

Topics mentioned in this article