MP News in Hindi: श्योपुर मे नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष की दबंगई सामने आई है. नामांतरण में देरी को लेकर भड़के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दौलत राम गुप्ता ने दफ्तर में घुसकर कर्मचारियों को धमकाते हुए गालियां दी हैं. CMO और कर्मचारियों ने कोतवाली थाने में पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ आवेदन दिया है और कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस नेता व श्योपुर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता नगर पालिका के दफ्तर पहुंचे. इस दौरान कर्मचारियों की नामांतरण की फाइलों के निपटारे में देरी होने पर भड़क गए और उन्होंने कर्मचारियों से गाली गलौज शुरू कर दी.
साथ ही उन्हें धमकी दी. आरोप है कि जब कर्मचारियों ने सीएमओ का हवाला दिया तो कांग्रेस नेता ने उन्हें अपशब्द कहे और उन्हें भी देख लेने की धमकी दी.
आधे घंटे में काम निपटाने को कहा
आरोप है कि कर्मचारियों को आधे घंटे में नामांतरण का काम करने को कहा और घर भेजने की बात कही. आरोप है कि कांग्रेस नेता ने काम न होने पर कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दी है.
कोतवाली पहुंचे कर्मचारी
वहीं, श्योपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता की दबंगई के बाद नगर पालिका के CMO आरआर यादव ने कर्मचारियों के साथ कोतवाली थाने मे दौलतराम गुप्ता के खिलाफ आवेदन दिया है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर एक सप्ताह में कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो कर्मचारियों हड़ताल पर बैठ जाएंगे. वहीं, मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें- यहां के लोगों को विधायक की तलाश! गुमशुदा के लगाए पोस्टर; जानिए पूरा मामला