Balaghat News: बालाघाट के होटलों में हो रहा था घरेलु गैस सिलेंडर का उपयोग, खाद्य विभाग की टीम ने दी दबिश और की बड़ी कार्रवाई

Balaghat Food Department: बालाघाट जिले में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. होटलों में घरेलु गैस सिलेंडर के उपयोग की खबर पर विभाग ने कार्रवाई की है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Balaghat News: बालाघाट में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) शहर के गुजरी बाजार और बस स्टैंड के होटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब खाद्य विभाग (Food Department) की टीम ने अचानक से आकर होटल और ठेलों में चेकिंग की जाने लगी और वहां से घरेलू उपयोग में होने वाले गैस सिलेंडरों (Domestic Cylinder) को जब्त किया गया. चौपाटी और बस स्टैंड की अधिकतर दुकानों में विभाग की टीम को होटल संचालकों द्वारा घरेलू उपयोग में काम आने वाली गैस सिलेंडर का उपयोग होटल संचालक करते पाए गए, जिस पर खाद्य विभाग की टीम ने सिलेंडरों को जब्त कर लिया.

इन होटलों पर भी कार्रवाई

आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत विभाग ने जरूरी कार्रवाई कर गैस सिलेंडरों को जब्त किया. इसके बाद यह टीम यही नहीं रुकी. खाद्य विभाग की टीम ने बैहर चौकी स्थित बिरयानी की होटल का भी निरीक्षण किया और गुजरी बाजार स्थित चाय दुकानों से भी घरेलू उपयोग में इस्तेमाल किए जाने वाले गैस सिलेंडर को जब्त कर कार्रवाई की. विभाग ने शहर के सात हॉटलो से 10 घरेलु गैस सिलेंडर बरामद किए हैं और कार्रवाई अभी भी जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- IPL 2025: बाहर हीरो, घर में 'जीरो', RCB के लिए पनौती साबित हुआ होम ग्राउंड, एम चिन्नास्वामी पिच पर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Advertisement

कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई-अधिकारी

खाद्य आपूर्ति अधिकारी रविकांत ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर अभियान के तहत पूरे जिले में यह कर्रवाई की जा रही है. बालाघाट शहर के बस स्टैंड और अन्य स्थानों में स्थित सात होटलों की जांच में 10 गैस सिलेंडर बरामद किए गए है. जिनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Cyber Fraud: स्कैनर बनवाने की आड़ में युवकों के बनाए ऑनलाइन खाते और करने लगे अवैध Money Transfer, शहडोल में साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा

Topics mentioned in this article