मध्य प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब रीवा से दिल्ली, और रीवा से इंदौर होकर नवी मुंबई जाने वाली फ्लाइट को हरी झंडी मिल गई है. इससे इन शहरों के बीच हवाई सफर बेहद आसान होगा. हवाई यातायात में 26 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026 तक लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में रीवा से दिल्ली व मुंबई फ्लाइट का भी जिक्र है.
इंदौर से मिलने वाली 12 बड़े शहरों की कनेक्टिंग फ्लाइट का सीधा सा मतलब यह है कि रीवा हवाई मार्ग के जरिए पूरे देश से जल्दी ही जुड़ जाएगा. इस बात की पुष्टि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भी की है. उन्होंने बताया कि अब रीवा से 72 सीटर हवाई जहाज उड़ने लगेंगे.
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि एयर इंडिया और इंडिगो जैसी कंपनियां रीवा से अपनी हवाई सेवाएं शुरू करेंगी. रीवा से इंदौर होकर नवी मुंबई जाने वाली फ्लाइट के साथ ही, रीवा से दिल्ली हफ्ते में उड़ान की सुविधा भी मिलेगी. इसके बाद इस फ्लाइट के रिस्पॉन्स के हिसाब से इसका समय बढ़ाया जाएगा.
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नया विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद यात्रियों को सुविधाओं में और इजाफा होगा. 26 अक्टूबर से 28 मार्च तक विंटर शेड्यूल लागू रहेगा. 8 अक्टूबर के बाद नई उड़ान नवी मुंबई के लिए प्रारंभ होगी. इसके साथ ही इंदौर से कनेक्टिंग फ्लाइट रीवा से जाने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी.
ऐसे 12 शहर हैं, जिन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट रीवा से इंदौर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी. इसका मतलब है कि रीवा जल्द ही देश के सभी प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा. रीवा-पुणे, रीवा-हैदराबाद, रीवा-बैंगलोर, रीवा-गोवा, दिल्ली, और मुंबई जाना रीवा के लोगों के लिए बेहद सुलभ और आसान हो जाएगा.
इस फ्लाइट के चालू होने से रीवा में पर्यटन उद्योग में क्रांति आ जाएगी. रीवा में घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं, लेकिन फ्लाइट ना होने की वजह से पर्यटक नहीं आ पाते थे. अब रीवा में दुनिया के एकमात्र व्हाइट टाइगर सफारी, महामृत्युंजय का मंदिर, भैरव बाबा का मंदिर, और कई खूबसूरत प्रपात जैसे आकर्षण केंद्र बाहरी लोगों के लिए सुलभ हो जाएंगे.