Raja-Sonam Raghuwanshi Update: पहली बार आया सोनम का बयान, बोली- मैं तो किडनैप हुई, मर्डर किसी और ने किया

Indore Couple: राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuwanshi Murder in Meghalaya) मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में सोनम रघुवंशी का पहली बार बयान आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Raja Raghuwanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuwanshi) का पहली बार बयान सामने आया है. सोनम ने पुलिस को बताया कि पति राजा रघुवंशी का मर्डर अज्ञात लोगों ने किया है. उसने कहा कि मुझे अगवा किया गया और कमरे में बंद कर दिया था. इसके बाद कार में बैठाकर ढाबे पर छोड़ दिया था. बता दें कि सोनम को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है.

सोनम एक रविवार की रात ढाबे पर पहुंची थी, जहां उसने ढाबे के मालिक से मोबाइल लेकर भाई को फोन किया. इसके बाद वहां पुलिस आई गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. सोनम अभी गाजीपुर में है, जहां पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद मेघालय पुलिस लेकर जाएगी.

गिरफ्तार आरोपियों में राज कुशवाह, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, आकाश राजपूत और सोनम रघुवंशी हैं. राज और विशाल इंदौर और आकाश ललितपुर (यूपी) के रहने वाले हैं. चौथा आरोपी सोमवार को सागर जिले के बीना से पकड़ा गया है.

11 मई को शादी के बाद हनीमून मनाने पहुंचे

बता दें कि 11 मई को इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की सोनम से अरैंज मैरिज हुई. इसके बाद वो 20 मई को गुवाहटी पहुंचे, फिर 22 मई को हनीमून मनाने शिलॉन्ग पहुंचे. दोनों शिलॉन्ग के मावलखियाट गांव में शिपारा होम स्टे में ठहरे और उसी दिन होटल से अपना सामान रखकर स्कूटी पर घूमने निकल गए. 23 मई को दोनों का किसी से कोई संपर्क नहीं हुआ.

Advertisement

इसके बाद परिजनों ने इंदौर में पुलिस को सूचना दी गई. फिर मेघालय की शिलॉन्ग पुलिस को जानकारी देने के बाद दोनों की तलाश शुरू हुई. इस दौरान 24 मई को सिर्फ उनकी स्कूटी सोहरारिम में दिखी. कई दिनों तक चले तलाशी अभियान के बाद 2 जून को  राजा रघुवंशी का शव रियात अरलियांग में वेइसाडोंग झरने की खाई दिखा. शव के पास दाओ (धारदार हथियार) मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, जिसकी रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें- Raja Murder Case:  सोनम की क्राइम फाइल्स, ऐसी है हनीमून से हत्या तक की पूरी कहानी