विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2025

Raja Raghuvanshi Murder: इस हथियार से हुई थी राजा रघुवंशी की हत्या, पुलिस ने जारी किया बड़ा सबूत

Raja Raghuvanshi Murder Case Update: 11 मई को शादी के बाद राजा और सोनम हनीमून मनाने मेघालय के शिलॉन्ग गए थे, जहां सोनम पर अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप है.

Raja Raghuvanshi Murder: इस हथियार से हुई थी राजा रघुवंशी की हत्या, पुलिस ने जारी किया बड़ा सबूत

Raja-Sonam Raghuvanshi Case News: इंदौर के ट्रांसपोर्टर कारोबारी राजा रघुवंशी की जिस हथियार से हत्या (Weapon for Murder) की गई थी, अब उसकी तस्वीर भी सामने आ गई है. यह हथियार देखने में ही इतना घातक लग रहा है कि इसके वार से कोई भी न बच पाए. इसी हथियार से राजा पर कई वार किए गए थे. पुलिस को यह हथियार तभी मिल गया था, जब राजा का शव मिला था, क्योंकि यह शव के पास ही पड़ा हुआ था.

Latest and Breaking News on NDTV

शिलॉन्ग पुलिस के अनुसार, इस हथियार का नाम दाव है, जिसे हत्यारोपियों ने गुवाहटी रेलवे स्टेशन (Guwahati Railway Station) के पास से खरीदा था. दाव से पहला वार आरोपी विशाल ने किया था. पहला वार होने के बाद राजा ने खुद को बचाने की कोशिश भी की थी. इसी वजह से आकाश की शर्ट पर खून भी लग गया था. हमला के समय राजा के पास तीनों हत्यारोपियों (विशाल, आकाश, आनंद) के साथ पत्नी सोनम सोनम रघुवंशी भी मौके पर मौजूद थी.

सोनम के परिवार का भी हो नार्को टेस्ट (Narco Test)

राजा रघुवंशी (29) की हत्या में शामिल होने के आरोप में पत्नी सोनम (25) और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राजा की हत्या मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाने को दौरान हुई थी.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार तीन अन्य आरोपियों-विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी पर शुरुआत में ‘भाड़े के हत्यारे' होने का संदेह जताया गया था, लेकिन बाद में मेघालय पुलिस को जांच में पता चला कि वे कुशवाह के दोस्त हैं. देश भर में चर्चा का विषय बने इस हत्याकांड के पांचों आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं.

ये भी पढ़ें- राजा के साथ डांस करती नजर आई सोनम रघुवंशी, सगाई का VIDEO वायरल; यहीं से शुरू कर दी थी मर्डर की प्लानिंग

इंदौर में राजा रघुवंशी के घर उनकी तेरहवीं की रस्म के दौरान बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि हम चाहते हैं कि सोनम के साथ ही उसके माता-पिता, उसके भाई गोविंद और उसकी भाभी का भी नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे छोटे भाई के हत्याकांड के घटनाक्रम से जुड़े नए वीडियो सिलसिलेवार तौर पर सामने आ रहे हैं. ऐसे में हमें लगता है कि राजा के हत्याकांड में और लोग भी शामिल हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close