पहले महिला के साथ की मारपीट फिर निर्वस्त्र करने की कोशिश, ग्वालियर में शर्मनाक घटना

ग्वालियर जिले के एक गांव में बहुत ही शर्मनाक घटना घटित हुई है. यहां पर एक महिला के साथ मारपीट व निर्वस्त्र करने की कोशिश की गई. बाहुबली परिवार ने एक महिला के साथ पहले तो घर के सामने ही जमकर मारपीट की और फिर उसके वस्त्र भी खींचकर निर्वस्त्र करने की कोशिश की

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पहले महिला के साथ की मारपीट फिर निर्वस्त्र करने की कोशिश

ग्वालियर जिले के एक गांव में बहुत ही शर्मनाक घटना घटित हुई है. यहां पर एक महिला के साथ मारपीट व निर्वस्त्र करने की कोशिश की गई. जानकारी के मुताबिक, बाहुबलियों ने थाने में दर्ज केस वापस लेने के लिए महिला पर दबाव बनाया. इसी कड़ी में बाहुबली परिवार ने एक महिला के साथ पहले तो घर के सामने ही जमकर मारपीट की और फिर उसके वस्त्र भी खींचकर निर्वस्त्र करने की कोशिश की. वहीं, महिला को बचाने के लिए आए उसके लड़के को भी जमकर पीटा गया. 

जानिए पूरा मामला 

मामला बेहट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रिपुआपुरा का बताया जा रहा है. महिला ने पुलिस को बताया कि बीती शाम को वह अपने घर पर बाहर बैठी थी. जिसके बाद आरोपी ऊदल सिंह उसके घर मे घुस आया. जिसके बाद आरोपियों ने महिला से कहा कि थाने में उसके खिलाफ जो केस दर्ज कराया है उसे वापिस ले लें . जब महिला ने मना किया तो वह गाली गलौज पर उतर आया. महिला ने जब इस बात का विरोध किया तो वह हाथापाई करने लगा और फिर महिला को सड़क पर खींच लाया. 

Advertisement

महिला के साथ की बदसलूकी 

इसके कथित तौर पर आरोपी ने महिला कपड़े खींचकर निर्वस्त्र करने की कोशिश की. जिसके बाद जब बीच-बचाव करने के लिए जब महिला का बेटा आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. जैसे तैसे महिला ने अपनी आबरू बचाई. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बड़ी तादाद में लोग वहां पर मौजूद रहे लेकिन किसी ने भी महिला की मदद नहीं की. 

Advertisement

जबरन जमीन पर करना चाहता है कब्जा

बताया गया है कि आरोपी ऊदल सिंह महिला के परिवार की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है. इसी बात को लेकर लंबे समय से दोनों परिवारों में विवाद चल रहा है. पुलिस के अनुसार, तीन दिन पहले ही महिला ने आरोपी ऊदल पर मामला दर्ज कराया था. इसी बात को लेकर आरोपी उसके घर पहुंचा और केस वापस लेने की बात कहते हुए महिला को डराने-धमकाने लगा. जब महिला ने आरोपी की बात का विरोध किया तो कथित तौर पर उसने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. 

Advertisement

5 लोगों के खिलाफ FIR हुई दर्ज 

इस मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर गुर्जर समाज के पांच लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर की है. घटना के बाद से आरोपी, उसकी पत्नी समेत अन्य आरोपी फरार हैं. इस मामले में बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला का परिवार किसान है और आरोपी भी किसान है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. सभी आरोपी पुलिस के डर से अपने घरों में ताले डालकर भाग गए है. पुलिस उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है.