Gwalior Firing: जमीन बंटवारे के लिए बुलाई पंचायत में ताबड़तोड़ फायरिंग, चार को गोलियों से भूना

Gwalior Crime News: ग्वालियर जिले में जमीन के विवाद को निपटाने के लिए बुलाई बैठक में ताबड़तोड़ गोलियां चल गईं. इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior Firing: ग्वालियर जिले में बुधवार को जमीन को लेकर परिवार के सदस्यों में जमकर खून खराबा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना तब की है जब 60 करोड़ की जमीन के विवाद को लेकर पंचायत हो रही थी. इस पंचायत में परिवार के सदस्य और उनके रिश्तेदार भी मौजूद थे.

गिरवाई थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में पंचायत चल रही थी. गांव के रहने वाले दो भाई हुकुम सिंह और रामू यादव के बीच पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. फरियादी हुकुम सिंह का आरोप है कि बड़े भाई और उसकी पत्नी सहित उसके बच्चों में जमीन को लेकर लालच आ गया. उन्होंने षडयंत्र रचकर जमीन की डिक्री करा ली.

जमीनी विवाद निपटाने को बुलाई पंचायत

जमीन के विवाद को निपटाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी. इसी दौरान रामू यादव, दिनेश यादव और परिवार की महिलाओं कमला देवी के साथ रजनी ने पिस्टल निकालकर हुकुम सिंह और उनके परिवार पर फायरिंग शुरू कर दी. इससे गोली लगने से रामू यादव के परिवार के सदस्य पुरुषोत्तम यादव की मौत हो गई, जबकि शिवचरण, बालमुकुंद एवं धीरज घायल हो गए.

रामू के पैर में लगी गोली

दूसरे पक्ष के रामू यादव के भी पैर में गोली लगी है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हुकुम सिंह का आरोप है कि रामू ने खुद ही अपने पैर में गोली मारी है. घटना की जानकारी मिलते ही गिरवाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 

Advertisement

फरियादी हुकम सिंह ने आरोप लगाया कि आरोपियों के पास एक लाइसेंसी पिस्टल बंदूक और एक अवैध हथियार भी था. इसी से घात लगाकर हमला किया गया है. इस घटना में मुरैना से आया रिश्तेदार धीरज सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसके सिर में गोली लगी है.

ये भी पढ़ें- मोर के पंखों पर युवा कलाकार ने उकेर डाली सीएम मोहन यादव की तस्वीर, बताई ये वजह

Advertisement
Topics mentioned in this article