Bus Fire: मध्य प्रदेश में बस में लगी भीषण आग, 21 लोग थे सवार; एक किमी तक फैला धुआं

Passenger Bus Fire: धार जिले में एक यात्री बस में भीषण आग लग गई. हालांकि चालक ने सूझबूझ से बस को रोककर यात्रियों को बाहर निकाल दिया. बस पूरी तरह से आग में जलकर राख हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fire in Bus: धार जिले में राजगढ़ के पास फोरलेन पर झाबुआ से इंदौर जा रही चार्टड बस में अचानक आग लग गई. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी 21 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया. आग लगने के बाद किसी ने दमकल को सूचना दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर फौरन पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि बस पहले ही काफी जल चुकी थी. गनीमत रही किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

आग इतनी भयंकर की थी कि लपटें काफी ऊपर तक उठ रही थीं. वहीं, बस में आग के बाद निकलने वाला धुआं एक किमी तक फैल गया था. आग की घटना से यातायात प्रभावित हुआ, जिससे फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. आग बुझाने के बाद यातायत को सुचारू कराया.

पहले लगी थी इंजन में आग

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इंजन में आग लगने के बाद बस में आग लग गई. इंजन में आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. मामले में दमकल और पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Union Carbide Waste Disposal: ट्रायल के तीसरे चरण में जलाया गया 6,500 Kg से अधिक जहरीला कचरा, पीथमपुर की हवाओं पर असर नहीं

Advertisement

धार जिला अस्पताल में ओपीडी बंद

वहीं, धार जिले के अस्पताल में ओपीडी बंद होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं, लेकिन उन्हें बिना इलाज के वापस लौटना पड़ रहा है. अस्पताल में एक नोटिस भी चस्पा किया है, जिसमें नोटिस लिखा है कि नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक का रतलाम स्थानांतरण हो जाने के कारण और शासन स्तर से नई भर्ती नहीं होने के कारण ओपीडी बंद है.

Topics mentioned in this article