FIR against Minister Vijay Shah: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. हाईकोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ इंदौर के महू क्षेत्र के मानपुर थाने में रात 09:15 बजे एफआईआर दर्ज हो गई. उन्होंने रायकुंडा गांव में कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofiya Qureshi) पर विवादित बयान दिया था. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी थी. मामले का मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने स्वत: संज्ञान भी लिया था. वहीं, सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी जांच के आदेश दिए हैं.
मंत्री के बयान से पिछले तीन दिन से सियासत गरमाई हुई है. हाईकोर्ट जबलपुर की जस्टिस अतुल श्रीधरन की बेंच ने बुधवार दोपहर को डीजीपी को (DGP) को मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही मंत्री पर एफआईआर की पटकथा लिखना शुरू हो गई थी. विजय शाह के खिलाफ बीएनएस (BNS) की धारा 152, 196 (1) (ख), 197(1) (ग) के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है.
उमा भारती ने खोला मोर्चा
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने भी विजय शाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, विजय शाह की मंत्री पद से बर्खास्तगी और एफआईआर दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है.
CM डॉ मोहन यादव ने दिए निर्देश
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान के संदर्भ में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. इसके बारे में जानकारी एक्स पर एमपी सीएमओ (MP CMO) ने दी है.
मंत्री विजय शाह ने फिर से मांगी माफी
एक्स पर विजय शाह ने माफी मांगते हुए एक वीडियो भी डाला है. साथ ही लिखा, "मैं विजय शाह, हाल ही में मेरे दिए गए बयान से, जो हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूं. दुखी हूं, बल्कि माफी चाहता हूं. हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर काम किया है.
ये भी पढ़ें- मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेसियों का जमकर प्रदर्शन, पुतला फूंका; DSP के साथ हुई नोकझोंक