Fertilizer Crisis: खाद की ऐसी किल्लत की होने लगा चोरी का प्रयास, सोसायटी की दीवार पर अज्ञात लोगों ने लगाई सेंध

MP Fertilizer Crisis: सतना में किसानों को खाद की बहुत ज्यादा किल्लत हो रही है. ये परेशानी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग इसकी चोरी का प्रयास कर रहे हैं. ताजा मामले में कुछ लोगों ने एक सोसाइटी की दीवार पर सेंध मारने का प्रयास किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दीवार में सेंध मारकर खाद चुराने की कोशिश

Satna News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले में रबी की फसल (Rabi Crops) की बोयनी के दौरान खाद की किल्लत (Fertilizer Shortage) इतनी गंभीर हो चुकी है कि अब गोदामों से चोरी की घटनाएं सामने आने लगी है. जिस प्रकार से निजी दुकानदारों ने ओवर रेट में खाद की ब्रिकी शुरू की है और सरकारी गोदामों से प्रसाद की तरह खाद का वितरण किया जा रहा है, उसे देखते हुए गोदाम में सेंध लगना शुरू हो गया है. ताजा मामला कोटर थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां गोदाम की दीवार तोड़ कर अज्ञात लोगों ने खाद चोरी करने की कोशिश की है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, सेवा सहकारी समिति कोटर मुख्यमार्ग से लगी हुई है. इसमें पीछे की तरफ से कुछ लोगों ने दीवार तोड़कर बोरियों को निकालने का प्रयास किया. हालांकि, वह बोरियों को अपनी तरफ खींच नहीं पाए. मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में खाद और उसकी किल्लत चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

पड़ोसी ने सुनी थी पहले आवाज

समिति की दीवार पर जिस वक्त अज्ञात लोग खुदाई कर रहे थे, तब पड़ोसी दुकानदार ने आवाज सुनी. उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया क्योंकि वहां अक्सर कुछ असामाजिक तत्वों की भीड़ लगी रहती है. तमाम लोग शराबखोरी करते हैं. ऐसे में उन्होंने इस मामले को बहुत गंभीरता से नहीं लिया. अन्यथा देर रात ही इस मामले में आरोपियों को चिन्हित किया जा सकता था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- अचानक जलमग्न हो गया छतरपुर का रामटौरिया, लोगों में मच गई अफरातफरी

प्रबंधक ने की थाने में शिकायत

कोटर समिति की गोदाम में हुई सेंधमारी के बाद समिति प्रबंधक रत्नेश इंदौरिया ने इस मामले की शिकायत थाने में की. फिलहाल, स्टॉक का मिलान किया जा रहा है. लेकिन, मौके की परिस्थितियों को देखते हुए माना जा रहा है कि यहां पर कोई चोरी की घटना नहीं हुई. प्रबंधक ने बताया कि यहां सेंध वाले स्थल का सीमेंटीकरण करा दिया गया है. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Road Accident: खरगोन में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 4 लोगों की मौत और दो दर्जन से अधिक घायल