Teacher Suspended: नशे में स्कूल पहुंची शिक्षिका पर एक्शन, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

Dhar News: अधिकारियों से बताया गया है कि "हमने वीडियो का संज्ञान लिया और जांच के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और बीआरसी की एक संयुक्त टीम बनाई. रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Teacher Suspended: नशे में स्कूल पहुंची शिक्षिका, निलंबित

Teacher Suspended: मध्यप्रदेश के धार जिले में एक महिला शिक्षिका कथित तौर पर नशे की हालत में स्कूल पहुंची और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद अधिकारियों ने उसे निलंबित कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सोमवार को सरकारी प्राथमिक विद्यालय में नशे में धुत शिक्षिका के व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. अब आदिवासी शिक्षा विभाग के सहायक आयुक्त नरोत्तम वरकड़े ने बताया कि शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए विभागीय जांच की जाएगी. यह स्कूल जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर मनावर विकासखंड के सिंघाना गांव में स्थित है.

अधिकारियों का क्या कहना है?

धार जिले में शिक्षकों के शराब पी कर सरकारी स्कूलों में आने की खबरें तो आती रहती हैं. मगर अब नशे में धुत होकर स्कूल में छात्रों के सामने शिक्षिका के हंगामा करने का यह पहला मामला है. आरोप है कि जिले के मनावर तहसील के मुताबिक सिंघाना के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका कविता कोचे का शराब में डूब कर स्कूल आती है, जो न सिर्फ स्कूल की गरिमा को तार-तार कर रहा है, बल्कि बच्चों के मन मस्तिष्क पर भी बुरा असर डाल रहा है.

आदिवासी शिक्षा विभाग के सहायक आयुक्त नरोत्तम वरकड़े ने बताया कि मनवर ब्लॉक में एक एकीकृत स्कूल परिसर है, जहां शिक्षिका 23 जून को नशे की हालत में पहुंची और वहां काम कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया. 

वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मनावर ब्लॉक संसाधन समन्वयक (बीआरसी) किशोर कुमार को मामले की जांच करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा, 'हमने वीडियो का संज्ञान लिया और जांच के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और बीआरसी की एक संयुक्त टीम बनाई.' अधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई करने के लिए विभागीय जांच की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग; कार्यकर्ता-सहायिका के 19504 पदों पर भर्ती, जानिए डीटेल्स

यह भी पढ़ें : Train Ticket Price Hike: अब रेल यात्रा भी काटेगी अपकी जेब, 1 जुलाई से महंगी हो सकती है टिकटें

Advertisement

यह भी पढ़ें : 41 साल बाद भारत रचेगा इतिहास; 28 घंटों की उड़ान, शुभांशु शुक्ला के Axiom-4 मिशन की पूरी डीटेल्स है यहां

यह भी पढ़ें : Axiom 4 Mission: मेरे कंधों पर मेरा तिरंगा... जय हिंद! Space से शुभांशु शुक्ला का पहला संदेश; देखिए Video

Advertisement