Ratlam News: रतलाम कलेक्ट्रेट में मंगलवार को किसानों ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ पढ़ा. कलेक्ट्रेट पहुंचे हथनारा गांव के किसानों का आरोप है कि दो वर्षों से अज्ञात लोग कीटनाशक डालकर फसल जला रहे हैं. थाने में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
दरअसल, हथनारा गांव के एक किसान अर्जुन पाटीदार की फसल को बीते 2 वर्षों से अज्ञात लोग कीटनाशक डालकर लगातार जला रहे हैं, जिसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे परेशान होकर किसान अपनी जली हुई फसल लेकर रतलाम कलेक्ट्रेट पहुंचा है.
गांव छोड़ने की आई नौबत
साथ में गांव के और भी किसान मौजूद हैं. किसानों का कहना है कि मामले में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आलम ये है कि उसे अब जमीन बेचकर गांव छोड़ने तक की नौबत आ गई है.
थाने में कई बार की शिकायत
पीड़ित अर्जुन पाटीदार ने बताया कि दो वर्षों से कोई आज्ञात शख्स खेत में खड़ी फसल का नुकसान कर रहा है. थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. किसान ने बताया कि हाल ही में 5 बीघा लहसुन की फसल को जलाया गया. वहीं, प्याज की नर्सरी को भी जलाया है. पिछले साल भी चार बीघा लहसुन की फसल खराब कर दी थी.
हर वर्ष 20 लाख से ज्यादा का नुकसान
किसान ने कहा कि पिछले वर्ष लगभग 25 लाख का नुकसान हुआ था, इस बार भी 25-30 लाख का नुकसान हुआ है. किसान ने कहा कि अभी कलेक्ट्रेट परिसर में सुंदरकांड का पाठ पढ़ा है, अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Social Media Patrolling: सोशल मीडिया बनी पुलिस के लिए वरदान, अवैध हथियार खरीदने वाले चार आरोपी गिरफ्तार