'खेत में खड़ी फसलों को कोई कीटनाशक डालकर कर रहा है बर्बाद', नाराज किसानों ने कलेक्ट्रेट में ऐसे किया प्रदर्शन

Ratlam Farmers Protest: कीटनाशक डालकर फसल जलाने के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों ने सुंदरकांड का पाठ पढ़ा. आरोप है कि अज्ञात लोग दो वर्ष से फसल जला रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ratlam News: रतलाम कलेक्ट्रेट में मंगलवार को किसानों ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ पढ़ा. कलेक्ट्रेट पहुंचे हथनारा गांव के किसानों का आरोप है कि दो वर्षों से अज्ञात लोग कीटनाशक डालकर फसल जला रहे हैं. थाने में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

दरअसल, हथनारा गांव के एक किसान अर्जुन पाटीदार की फसल को बीते 2 वर्षों से अज्ञात लोग कीटनाशक डालकर लगातार जला रहे हैं, जिसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे परेशान होकर किसान अपनी जली हुई फसल लेकर रतलाम कलेक्ट्रेट पहुंचा है.

गांव छोड़ने की आई नौबत

साथ में गांव के और भी किसान मौजूद हैं. किसानों का कहना है कि मामले में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आलम ये है कि उसे अब जमीन बेचकर गांव छोड़ने तक की नौबत आ गई है.

थाने में कई बार की शिकायत

पीड़ित अर्जुन पाटीदार ने बताया कि दो वर्षों से कोई आज्ञात शख्स खेत में खड़ी फसल का नुकसान कर रहा है. थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. किसान ने बताया कि हाल ही में 5 बीघा लहसुन की फसल को जलाया गया. वहीं, प्याज की नर्सरी को भी जलाया है. पिछले साल भी चार बीघा लहसुन की फसल खराब कर दी थी.

Advertisement

हर वर्ष 20 लाख से ज्यादा का नुकसान

किसान ने कहा कि पिछले वर्ष लगभग 25 लाख का नुकसान हुआ था, इस बार भी 25-30 लाख का नुकसान हुआ है. किसान ने कहा कि अभी कलेक्ट्रेट परिसर में सुंदरकांड का पाठ पढ़ा है, अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Social Media Patrolling: सोशल मीडिया बनी पुलिस के लिए वरदान, अवैध हथियार खरीदने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

Advertisement
Topics mentioned in this article