Gwalior Hindi News: लगातार सड़कों पर फैल रहे गंदे पानी से लोगों के बीमार होने और कई बार शिकायत करने के बाद भी जब समस्या का समाधान नही हुआ तो पीड़ित किसान ने अनूठे ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन किया. नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं होने से परेशान किसान चिलचिलाती धूप में सड़क पर दंडवत करते हुए निगम कार्यालय मे जन सुनवाई में शिकायत करने पहुंचा था.
ग्वालियर नगर निगम कार्यालय (Gwalior Municipal Corporation Office) पहुंचे किसान लोकेन्द्र तोमर का कहना है कि आईएसबीटी (Gwalior ISBT) के पीछे गंदा पानी बह रहा है. इससे लोग बीमार हो रहे हैं. आसपास फसल नहीं हो पा रही है. वह इस समस्या को लेकर पिछले पांच साल से नगर निगम के चक्कर लगा रहा है. उसका कहना है कि खेतों में सालों से गंदा पानी आने के चलते लोग परेशान हैं. उन्होंने निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए.
बसों की चेकिंग का अभियान
मध्य प्रदेश में यात्री बसों, शैक्षणिक संस्थानों की बसों और स्कूल बसों की सघन चेकिंग किए जाने का निर्णय लिया गया है. यह विशेष अभियान 13 मई से प्रदेश में एक साथ शुरू होगा. इस अभियान में पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे. इसके लिए पुलिस अधीक्षक और जिला परिवहन कार्यालय को निर्देश जारी किए गए हैं. यह फैसला भोपाल में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद लिया गया है.
ये भी पढ़ें- सायरन बजने लगे, अगर हो जाए केमिकल अटैक तो क्या करें? MP के इस शहर में लोगों को दी गई स्पेशल ट्रेनिंग