मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भूमाफियाओं से तंग आकर किसान ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. किसान ने पुलिस प्रशासन के सामने जहर खा लिया. इसके अलावा शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया. मामला मातगुवां थाना क्षेत्र का मामला है.
भू-माफिया के साथ मिली पुलिस
छतरपुर जिले के मातगुवां थाना पुलिस पर भूमाफियों के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा कराने का आरोप है. सीमांकन कराने सोमवार को पहुंची तीन थीनों की पुलिस के सामने रसोईया ठाकुरन के रहने वाले बहादुर सिंह ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. इस दौरान के होश उड़ गए. इसके बाद युवक ने जहर खा लिया. जहरीला पदार्थ खाने के बाद पुलिस ने किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
कुलदीप जमीन पर कर रहा कब्जा
बहादुर सिंह परमार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस भू-माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए उसकी जमीन पर कब्जा करवाना चाहती है. पीड़ित ने बताया कि कुलदीप सिंह नाम का युवक उसकी जमीन पर जमीन कब्जा कर रहा है और पुलिस उसका साथ दे रही है.
21 एकड़ पर कब्जा करने की साजिश
पीड़ित किसान ने बताया कि परा चौकी के पास 57 एकड़ जमीन 1942 से 1970 तक उनके दादा जी के नाम अंकित थी. 21 एकड़ जमीन अभी बची है, जिस पर भूमाफिया कब्जा करना चाहते हैं. पीड़ित ने कहा कि शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने उसकी नहीं सुनी.
ये भी पढ़ें- रतलाम में चोरों का नाइट शो, एक ही रात 3 मंदिरों में चोरी; लाखों के आभूषण और दानपात्र ले गए