वर्दी पहन राजा रघुवंशी के घर पहुंचा नकली टीआई, खुद को बताया दोस्त; आरोपी ने बनाया था खतरनाक प्लान

इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर एक नकली टीआई पहुंच गया, जिसने खाकी वर्दी पहन रखी थी और खुद को राजा का दोस्त बता रहा था. राजा के भाइयों को उस पर शक हुआ और उन्होंने पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा, जिससे वह घबरा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर गुरुवार रात नकली टीआई पहुंच गया. उसने खाकी वर्दी पहन रखी थी और खुद को राजा का दोस्त बता रहा था. टीआई मृतक राजा के पिता से पूछताछ करने लगा. इस दौरान राजा की मां ने अपने अन्य बेटों को मामले की सूचना दी. जब वे घर पहुंचे तो उसने खुद को राजा का दोस्त होने की बात दोहराई. टीआई की बातों से राजा के भाइयों को उस पर शक हुआ. फिर उन्होंने उससे पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा गया, जिससे वह घबरा गया.

इसके बाद देर परिवार ने राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नकली टीआई को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है.

2021 में हुई राजा से मुलाकात

नकली टीआई ने बताया कि 2021 में उसकी उज्जैन में पोस्टिंग हुई थी. तब उसकी राजा से मुलाकात हुई. राजा के भाई विपिन को शक हुआ कि उस टाइम कोरोना चल रहा था और राजा कहीं आता-जाता नहीं था. तब नकली टीआई से उसका आईडी कार्ड मांगा, जिससे नकली टीआई घबरा गया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

पूछताछ में बताया क्यों गया राजा के घर

राजेंद्र नगर थाना पुलिस के अनुसार, पूछताछ आरोपी बजरंग लाल जाट ने बताया कि वो राजस्थान के रतनगढ़ का रहने वाला है. जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि वह झूठ बोल रहा था. सोशल मीडिया पर राजा की हत्या की खबर देखकर परिवार को ठगने के इरादे से आया था. पूछताछ में ये भी सामने आया है कि आरोपी बजरंग लाल पहले भी नकली पुलिस बनकर वारदात को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस अब आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement

23 मई को हुई थी राजा की हत्या हत्या

राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ 23 मई को मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे. दस दिन बाद पुलिस ने 30 फीट गहरी खाई से उनका क्षत-विक्षत शव बरामद किया, जिस पर धारदार हथियार से किए गए कई घाव थे. पुलिस के मुताबिक, राजा की हत्या कथित तौर पर उनकी पत्नी के इशारे पर इंदौर के तीन लोगों ने की थी. जांच से पता चला कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति के साथ संबंध था और उसने महीनों से हत्या की साजिश रची थी.

हत्यारों ने राजा को दर्शनीय स्थलों की सैर के बहाने एक सुदूर स्थान पर बुलाया और फिर दो छुरों से वार कर उसकी हत्या कर दी, जिनमें से एक छुरा बाद में जंगल से बरामद किया गया. सोनम घटनास्थल से भाग गई और बाद में उसने उत्तर प्रदेश में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. सोनम और राज सहित सभी पांच आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP News: नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में 11वी की छात्रा ने लगाई फांसी, लंच के बाद स्कूल ड्रेस में फंदे से लटकी मिली