विज्ञापन

Fake Rape Case: मंत्री के इशारे पर शारिक मछली ने किया प्रताड़ित; फर्जी रेप केस व लूट, ऐसी है पीड़ित की कहानी

Bhopal Machli Family Case: राजेश ने बताया कि फॉर्म हाउस पर लड़कियों को भी बंधक बनाकर रखा गया था. शारिक मछली धमकी देता था कि उसके ऊपर मंत्री का हाथ है और कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

Fake Rape Case: मंत्री के इशारे पर शारिक मछली ने किया प्रताड़ित; फर्जी रेप केस व लूट, ऐसी है पीड़ित की कहानी
Fake Rape Case: मंत्री के इशारे पर शारिक मछली ने किया प्रताड़ित; फर्जी रेप केस व लूट, ऐसी है पीड़ित की कहानी

Bhopal Machli Family: भोपाल के मछ्ली परिवार (Machli Family Bhopal) पर शिकंजा कसे जाने के बाद अब पीडित भी सामने आने लगे हैं. इन्हें सालों पहले शारिक मछली और उसके साथियों ने प्रताड़ित किया था. भोपाल के रहने वाले राजेश तिवारी ने NDTV से बात करते हुए कई खुलासे किए हैं. 21 अगस्त को मध्य प्रदेश में कुख्यात मछली परिवार के साम्राज्य के आखिरी किले पर आज बुलडोजर चला है. मछली परिवार की शासकीय भूमि पर बनाई तिमंजिला कोठी पर भोपाल जिला प्रशासन का बुलडोजर गरजा था. इससे पहले बीती 30 जुलाई को मछली परिवार के 100 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति (मकान, कारखाने, वेयर हाउस, फार्म हाउस और मदरसे) पर बुलडोजर चला था. आइए जानते हैं कैसे मछली परिवार प्रताड़ित करता था.

मंत्री के इशारे पर शारिक मछली ने किया था प्रताड़ित : पीड़ित

भोपाल के रहने वाले राजेश तिवारी बताते हैं कि भोपाल में एक विधायक और फिलहाल मंत्री के इशारे पर शारिक मछली ने 2021 में उनका अपहरण किया था और कोकता स्थित फॉम हाउस पर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. पीड़ित ने कहा कि पैसे भी वसूले गए थे.

राजेश ने बताया कि फॉर्म हाउस पर लड़कियों को भी बंधक बनाकर रखा गया था. शारिक मछली धमकी देता था कि उसके ऊपर मंत्री का हाथ है और कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

बाद में मछली ने राजेश पर रेप की फर्जी FIR कराई लेकिन कोर्ट ने उन्हें बरी किया और आरोप लगाने वाली लड़की को सजा दिलाई.

पीड़ित ने बताया कि अब पुलिस ने जब कार्रवाई की और अपील की है कि पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज कराए तो उन्होंने भोपाल के अशोका गार्डन थाने में शिकायत की. गवाह के बयान भी दर्ज कराए लेकिन राजनैतिक दबाव के कारण थाना प्रभारी FIR लिखते लिखते रुक गए. कमिश्नर से भी शिकायत की लेकिन FIR नही हो पाई है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मछ्ली गैंग पर कार्रवाई के लिये धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि मंत्री के अवैध होर्डिंग की शिकायत करने के बाद शारिक मछली को उन्होंने उनके पीछे लगाया था.

यह भी पढ़ें : Bhopal Drug Case: मछली परिवार की कोठी पर गरजा बुलडोजर; 100 करोड़ की अवैध संपत्ति के बाद अब यहां हुआ एक्शन

यह भी पढ़ें : Indian Railways Special Trains: रिकॉर्ड 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, जानिए कैसे होगी बुकिंग

यह भी पढ़ें : CG Employees Strike: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की सामूहिक हड़ताल; सरकारी कामकाज बंद, जानिए क्या हैं मांगे?

यह भी पढ़ें : Bhopal Drug Factory: ₹92 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश: अंडरवर्ल्ड का नया धंधा, D-Gang की एंट्री

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close