एमपी में फर्जी लिस्टों से BJP की बढ़ी परेशानी, घोषणा से पहले कहां से वायरल हो रही फेक लिस्ट ? 

Fake List : मध्य  प्रदेश में बीजेपी के संगठन से जुड़ी फर्जी सूचियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इससे बीजेपी की परेशानी बढ़ गई हैं. हालांकि, इस मामले पर संगठन ने सफाई भी दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एमपी में फर्जी लिस्टों से BJP की बढ़ी परेशानी, घोषणा से पहले कहां से वायरल हो रही फेक लिस्ट ? 

BJP Fake List Viral : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी को लेकर एक बड़ी खबर है. आए दिन संगठन से जुड़ी नियुक्तियों की फर्जी सूची वायरल होने से बीजेपी की परेशानियां बढ़ रही हैं. इस मामले को लेकर पार्टी संगठन की फर्जी सूचियां से बीजेपी प्रदेश संगठन चिंता कर रहा है. वहीं, संगठन से जुड़ी हुई कई सूचियां सोशल मीडिया पर वायरल होने से नेता परेशान हैं. बता दें, ये फर्जी सूची नए जिला अध्यक्षों को लेकर कई जिलों से जुड़ी हुई हैं. हालांकि, बीजेपी ने फेक लिस्ट को लेकर अपनी सफाई भी दी है. 

'अभी चुनावी प्रक्रिया जारी'

वहीं, पार्टी संगठन ने कहा अभी किसी जिला अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई है. वायरल हो रही सूचियां फर्जी हैं. प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी रजनीश अग्रवाल ने बयान जारी कर कहा, अभी चुनावी प्रक्रिया जारी है. किसी जिला अध्यक्ष की घोषणा नहीं हुई. सूची जारी होने के बाद कई नेता पहुंच गए थे, एक दूसरे के खिलाफ पार्टी कार्यालय आपत्ति दर्ज कराने.

इस डेट के पहले हो जाएगा सभी जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान

उधर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में दिनभर शुक्रवार को बैठकों का दौर चला बैठकों में संघटनात्मक चुनाव और प्रदेश भर में जिला अध्यक्षों को लेकर मंथन हुआ. चुनाव प्रदेश प्रभारी सरोज पांडे, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत तमाम पदाधिकारी ने तकरीबन 2 घंटे से ज्यादा प्रदेश संगठन के चुनाव पर मंथन किया. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले 10 जनवरी के पहले सभी जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान हो जाएगा. वहीं, पार्टी ने फर्जी लिस्ट वायरल करने वालों के खिलाफ भी बड़ा कदम उठा सकती है. 

ये भी पढ़ें- Gwalior को मिली नई सौगात, खुली मनु भाकर शूटिंग एकेडमी, निशाना लगाकर सिंधिया ने किया शुभारंभ

ये भी पढ़ें- Cyber Crime: साइबर फ्रॉड और डिजिटल ठगी का केंद्र बना मध्य प्रदेश, अपराध में 130% की वृद्धि पुलिस के लिए बनी चुनौती

Advertisement