Fake Doctor Case India: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में 'जानलेवा इलाज' का मामला सामने आया है. यहां एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने 6 महीने के मासूम की जान ले ली. झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चे के एक्सपायरी दवा दी, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई. कुछ दिन पहले ही जहरीली कफ सीरप ने मध्य प्रदेश में 20 से ज्यादा बच्चों की जान ली थी. अब ये झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है.
झोलाछाप डॉक्टर का इलाज बना खतरा
दरअसल, सिरोंज में स्थित “दिल्ली क्लिनिक” पर बच्चे का इलाज चल रहा था. यह क्लिनिक होम्योपैथी के नाम पर रजिस्टर्ड बताया गया है, लेकिन जांच में पता चला कि यहां एलोपैथिक दवाओं का भी अवैध इस्तेमाल किया जा रहा था. इलाज के दौरान मासूम को एक्सपायरी सिरप दिया गया, जिससे उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई.
परिजन बोले- दवा देने के बाद बिगड़ी तबीयत
परिजन ने आरोप लगाया कि क्लिनिक में बच्चे को जो सिरप दिया गया, वह एक्सपायरी डेट का था. दवा देने के कुछ देर बाद ही बच्चे की तबीयत तेजी से खराब होने लगी, लेकिन क्लिनिक में कोई उचित व्यवस्था या आपातकालीन सुविधा नहीं थी. इसी लापरवाही के बीच बच्चे की स्थिति गंभीर हो गई.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
हताश परिजन बच्चे को तुरंत सिरोंज शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद साफ कहा कि बच्चा मृत अवस्था में लाया गया था. शासकीय अस्पताल के डॉ. नीरज पंथी ने बताया कि बच्चा मृत अवस्था में लाया गया था.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश कांग्रेस जिला प्रभारियों की नियुक्तियां रद, PCC प्रभारी हरीश चौधरी ने दी थी हिदायत
स्वास्थ्य विभाग ने क्लिनिक किया सील
घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जांच के बाद “दिल्ली क्लिनिक” को तुरंत सील कर दिया गया. क्लिनिक संचालक को नोटिस जारी करते हुए पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. विभाग यह भी देख रहा है कि पिछले दिनों में कितने मरीज यहां अवैध इलाज का शिकार बने होंगे.
पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच शुरू
पुलिस ने मेडिकल एक्ट के उल्लंघन और लापरवाही के आधार पर क्लिनिक संचालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी सिरोंज विमलेश राय ने कहा कि क्लिनिक संचालक पर प्रकरण दर्ज किया गया है. जांच जारी है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- WPL Auction 2026: मेगा ऑक्शन में ग्वालियर की बेटी अनुष्का शर्मा का जलवा; ऐसा है इस प्लेयर का प्रदर्शन