इमाम के घर से नकली नोट मिलने का मामला; पुलिस ने गठित की SIT, एजेंसियां कर सकती है पूछताछ

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक मदरसे के कमरे से लगभग ₹19 लाख के नकली नोट बरामद होने के बाद पुलिस ने एक विशेष SIT गठित कर मामले की गहराई से जांच शुरू की है. आरोपी मौलाना महाराष्ट्र पुलिस की रिमांड में हैं और खंडवा–महाराष्ट्र झड़प में सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Madhya Pradesh  Fake Currency Case: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नकली नोटों का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. यहां एक मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना के कमरे से लाखों रुपए के नकली नोट बरामद हुए. इस खुलासे के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है और अब इस पूरे नेटवर्क की गुत्थी सुलझाने के लिए SIT (Special Investigation Team) गठित कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां भी एक्टिव हो गई हैं और जल्द आरोपियों से पूछताछ कर सकती हैं.

SIT ने संभाली जांच, महाराष्ट्र में भी पूछताछ

खंडवा पुलिस ने इस मामले में एक एडिशनल एसपी, दो टीआई और साइबर सेल की टीम को शामिल करते हुए एसआईटी गठित की है. यह टीम यह पता लगाने में जुटी है कि नकली नोट आखिर कहां छापे जा रहे थे और कहां-कहां खपाए गए हैं. फिलहाल मुख्य आरोपी महाराष्ट्र पुलिस की गिरफ्त में है. खंडवा से भी एक पुलिस दल महाराष्ट्र रवाना किया गया है, ताकि आरोपी से पूछताछ की जा सके. महाराष्ट्र पुलिस का रिमांड खत्म होते ही खंडवा पुलिस आरोपी को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच करेगी.

मौलाना के कमरे से मिले नकली नोट

यह पूरा मामला खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग का है, जहां रविवार शाम ग्रामीणों को सूचना मिली कि गांव के एक मौलाना के कमरे से संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं. जब पुलिस ने तलाशी ली तो बैग से 19 लाख 78 हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए. इतना ही नहीं, नोट काटने का एक कटर भी कमरे से मिला. पुलिस ने तुरंत मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.

हिस्ट्रीशीटर मौलाना का हिस्ट्री 

जांच में सामने आया है कि आरोपी मौलाना जुबेर पिता अशरफ अंसारी बुरहानपुर जिले के हरिपुरा का रहने वाला है और वह पहले से ही लूट और चोरी जैसे अपराधों में हिस्ट्रीशीटर बदमाश रह चुका है. बुरहानपुर में बदनाम होने के बाद उसे वहां किसी मस्जिद या मदरसे में जगह नहीं मिली. इसके बाद उसने खंडवा के ग्रामीण इलाके में खुद को नेक और धार्मिक व्यक्ति बताकर इमामत और बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू कर दिया था.

Advertisement

NDTV संवाददाता ने खंडवा SP Manoj Kumar Rai से बातचीत की।

मालेगांव पुलिस ने पकड़ा, खंडवा में खुला जाल

महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 अक्टूबर को पुलिस ने जुबेर और उसके एक साथी को करीब 10 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपी बुरहानपुर के ही रहने वाले थे. जांच में यह भी सामने आया कि जुबेर पिछले तीन महीने से खंडवा के गांव पेठिया में रहकर नमाज पढ़ा रहा था और बच्चों को मदरसे में पढ़ा रहा था.

ये भी पढ़ें- आत्मदाह का LIVE VIDEO! अधेड़ ने पेट्रोल डालकर लगाई आग; बेटी बोली- पैसे के लिए मां को पीटते थे पिता

Advertisement

ग्रामीणों को नहीं था शक 

गांव के लोग मौलाना को नेक और मिलनसार समझते थे. वह सभी से प्यार से बात करता था और धर्म की बातें करता था. लेकिन जब उसके कमरे से लाखों के नकली नोट बरामद हुए तो गांव वाले सन्न रह गए. ग्रामीणों का कहना है कि मौलाना ने पूरे गांव को धोखा दिया और उसकी सजा उसे जरूर मिलनी चाहिए.

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर करेंगी पूछताछ

खंडवा एएसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत जावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकली नोट जब्त किए गए. फिलहाल आरोपी मालेगांव पुलिस की रिमांड में है, लेकिन जल्द ही खंडवा पुलिस भी उससे पूछताछ करेगी. एएसपी ने यह भी कहा कि इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हैं और वे अपनी स्तर पर आरोपियों से पूछताछ कर सकती हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें- Shastri Bridge: इंदौर में चूहों ने कुतर डाला पुल, अचानक ब्रिज के एक हिस्से में बन गया 5 फीट गड्ढा !