घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया रेवेन्यू अफसर, तंग आकर किसान ने की थी EOW में शिकायत

MP NEWS: मध्य प्रदेश में एक राजस्व निरीक्षक को भूमि सीमांकन के लिए ₹14,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. इससे पहले उन्होंने दो किस्तों में ₹26,000 ले लिए थे. ईओडब्ल्यू टीम ने निरीक्षक के स्थान पर छापा मारा और उन्हें रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया रेवेन्यू अफसर

MP NEWS: मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग में एक और रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. जमीन का सीमांकन करने के एवज में रिश्वत मांगना राजस्व निरीक्षक अजय सिंह को भारी पड़ गया. किसान की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया.

डीएसपी किरण किरो और निरीक्षक मोहित सक्सेना के नेतृत्व में टीम सर्किट हाउस पहुंची जहां पर आरआई अजय सिंह को पकड़ा गया. अब इस मामले में प्रकरण दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है. 

जानकारी के अनुसार, बिरसिंहपुर निवासी रमेश पाण्डेय के द्वारा अपनी जमीन का सीमांकन करने के लिए बिरसिंहपुर तहसील में आवेदन दिया गया था, जिसके बाद आरआई अजय सिंह के द्वारा 40 हजार रुपए की मांग की गई. आरआई के द्वारा लगातार पैसों की मांग करने से परेशान किसान ने मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू टीम रीवा से की. ईओडब्ल्यू की टीम ने आरआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. 

दो किस्तों में ले चुका है 26 हजार

ईओडब्ल्यू के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अजय सिंह एक महीने पहले दो किस्तों में 26 हजार रुपए की वसूली कर चुका है. पहले छह हजार रुपए फिर 20 हजार रुपए लिए गए. वहीं अब जब अंतिम किस्त लेने के लिए सर्किट हाउस पहुंचा तभी टीम ने उसे दबोच लिया. ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि डीएसपी सुश्री किरण किरो के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की. 

Advertisement

एक महीने पहले किसान ने किया था आवेदन

जमीन का सीमांकन करने के लिए किसान रमेश पाण्डेय के द्वारा एक महीने पहले बिरसिंहपुर तहसील में आवेदन किया था. मगर, आरआई के द्वारा बिना पैसों के काम नहीं किया जा रहा था, जिससे किसान परेशान था. ईओडब्लयू एसपी अरविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि शिकायत के बाद ट्रैप कार्रवाई कर मामले की जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें : Saurabh Sharma Case: 13 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली तलाशी, जानिए सर्चिंग टीम को क्या कुछ मिला

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG BJP: किरण देव सिंह की हुई ताजपोशी, दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले जगदलपुर MLA के बारे में जानिए सब

Topics mentioned in this article