PF, सैलरी और इंसेंटिव को लेकर लामबंद हुए 300 श्रमिक, 13 KM पैदल चलकर पहुंचे श्रम कार्यालय तो लटका मिला ताला

Labour Issues : पीएफ, सैलरी और  इंसेंटिव के मुद्दे को लेकर कंपनी में कार्यरत श्रमिक लामबंद हो गए. एक प्रतिनिधिमंडल के साथ 13 किलोमीटर तक पैदल चलकर श्रम कार्यालय पहुंच गए. लेकिन वहां जब ताला लटका हुआ दिखा तो आक्रोशित हो उठे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Labor Movement In Pithampur Dhar : अपनी मांगों को लेकर लामबंद हुए श्रमिक, किया प्रदर्शन.

Labor Movement In Pithampur Dhar : पीएफ, सैलरी और  इंसेंटिव को लेकर अक्सर कंपनियां अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों का शोषण करती रहती हैं. एक ऐसा ही मामला आया है मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर स्पेशल इकोनॉमिक जोन से, जहां  फ्लेक्सी टफ इंटरनेशनल कंपनी के सैकड़ों कर्मचारी आज सड़कों पर आ गए. कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा दो साल से अधिक समय से उनका पीएफ जमा नहीं किया है.

वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी ने इंसेंटिव भी नहीं दिया. वेतन भुगतान भी समय पर नहीं किया जाता. वर्तमान में दो महीने का वेतन बकाया है. कर्मचारियों के अनुसार, वेतन या अन्य मुद्दों पर बात करने पर कंपनी के मैनेजर काम से निकालने की धमकी देते हैं. इसी बात से नाराज सैकड़ो महिला और पुरुष कर्मचारी श्रम कार्यालय पहुंचकर घेराव करने लगे. 

Advertisement

श्रम कार्यालय का घेराव किया

श्रम कार्यालय का घेराव करने आई महिला कर्मचारी रीना ने कहा कि कंपनी लगातार उनका शोषण कर रही है. समय पर वेतन और पीएफ नहीं मिलने से उनका भविष्य खतरे में है. कंपनी में पांच साल से कार्यरत दिव्यांग मजदूर वाजिद खान ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से मकान मालिक ने घर खाली करने की धमकी दी है. किराना दुकानदार भी उधार देने से मना कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ग्रामीणों की समस्या सुनने पत्थरों पर बैठ गईं मंत्री, शिकायत पर अफसर-कर्मियों की जमकर लगाई क्लास

करीब 300 मजदूर पहुंचे

करीब 300 मजदूर सुबह 8 बजे कंपनी परिसर से 13 किलोमीटर पैदल चलकर न्याय के लिए श्रम एवं लेबर कार्यालय पहुंचे. लेकिन कार्यालय में ताला लगा मिला, जिससे श्रमिक आक्रोशित हुए और नारेबाजी करने लगे. अधिकारियों ने फोन पर चर्चा के दौरान शनिवार की छुट्टी होना बताया. मजदूर विकास भवन के प्रांगण में किसी अधिकारी से मिलने की आस में बैठे रहे. उन्होंने इस मामले की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी से भी की है. अधिकारी से मिलने की आस में मजदूर दोपहर तक कार्यालय के दर पर बैठे रहें.

Advertisement

जानें क्या बोलीं नायब तहसीलदार

 वहीं, इस मुद्दे पर अनीता बरेठा, (नायब तहसीलदार, पीथमपुर) ने कहा कि कंपनी और श्रमिकों के बीच हमने मध्यस्थता करने की कोशिश की है. कंपनी के प्रतिनिधि मंडल को बुलाया गया था. उनसे श्रमिकों की मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने समय मांगा है. और जल्द इस समस्या का समाधान करने की बात कही है. इसके बाद श्रमिकों का दल चला गया.  

ये भी पढ़ें- इश्तियाक को अमन समझ कर दिल दे बैठी थी महिला SI, बच्चे होने के बाद पता चला सच; अब क्या ?