MP BJP: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मध्य प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए तैयार है. पार्टी ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
अधिसूचना के मुताबिक, नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 1 जुलाई को शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक होगी. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक होगी. नाम वापसी का समय शाम 7:30 बजे से 8:00 बजे तक होगा और रात 8:30 बजे नामांकन पत्रों की अंतिम सूची की घोषणा की जाएगी.
मतदान 2 जुलाई को दोपहर 11:00 बजे से 2:00 बजे के बीच होगा. मतदान की गिनती और परिणाम की घोषणा दोपहर 2:00 बजे तक की जाएगी. इस प्रक्रिया के साथ, मध्य प्रदेश भाजपा को जल्द ही एक नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए पहले ही 345 सदस्यीय प्रदेश परिषद का गठन कर लिया है. दो विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया गया है, जिसके आधार पर ये सदस्य चुने गए हैं. वहीं आरक्षित वर्गों के लिए सीटों के अनुरूप उन्हीं वर्गों से परिषद सदस्य बनाए गए हैं. इसके अलावा महिलाओं और ओबीसी वर्ग को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है. प्रदेश भाजपा में ज्यादातर बार अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से ही हुआ है. अब तक सिर्फ दो बार ही वोटिंग की नौबत आई - एक बार 1990 में लखीराम अग्रवाल और कैलाश जोशी के बीच, और दूसरी बार 2000 में शिवराज सिंह चौहान और विक्रम वर्मा के बीच, जिसमें वर्मा को जीत मिली थी.