ED Raid: अलीराजपुर जिले के बहुचर्चित कट्ठीवाडा गबन कांड के मुख्य आरोपी कमल राठौड़ के निवास और उसके रिश्तेदारों के यहां सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापामार कार्यवाही जारी है. केशव नगर स्थित कमल राठौड़ के घर के बाहर सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों की तैनाती है. इससे ऐसा लग रहा है कि कमल राठौड़ पर पूरी तरह शिकंजा कसा जा रहा है.
ईडी ने छापामारी के दौरान 3 बैंक अकाउंट फ्रीज किए, जिनमें करीब 25 लाख रुपये जमा थे. इसके अलावा जमीन-जायदाद से जुड़े दस्तावेज और कई अहम कागजात भी जब्त किए हैं.
20 करोड़ के गबन का मामला
आपको बता दें कि अलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा के विकासखंड कार्यालय में 20 करोड़ रुपये से अधिक के गबन का मामला सामने आया था, जिसमें कट्ठीवाड़ा पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. यह मामला 2018 से 2023 के बीच खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ तीन बीईओ और लेखापाल से जुड़ा है, जिसमें मुख्य आरोपी कलम राठौड़ है.
इस तरह की गई गड़बड़ी
कोष और लेखा विभाग की जांच में 20 करोड़ 47 लाख रुपये की अनियमितता पाई गई थी. 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम फर्जी बिल बनाकर निकाली गई. इन पैसों को सरकारी सिस्टम (IFMS) में हेरफेर कर अलग-अलग निजी खातों में डाला गया. इनमें से करीब 9 करोड़ रुपये नकद में निकाले गए.
इन पैसों को सरकारी सिस्टम (IFMS) में हेरफेर कर अलग-अलग निजी खातों में डाला गया. इनमें से करीब 9 करोड़ रुपये नकद में निकाले गए.
ईडी की कार्रवाई अभी भी जारी
पुलिस ने धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज किया था. मुख्य आरोपी कलम राठौड़ अभी जमानत पर है, जिसके घर और रिश्तेदारों के यहां अल सुबह से केंद्रीय एजेंसी की छापामार कार्यवाही जारी है.
माना जा रहा है कि ये घोटाला कुछ अफसरों और कर्मचारियों की मिलीभगत से हुआ है. ED अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है किसने पैसे निकाले, कहां-कहां भेजे, और किन-किन लोगों ने फायदा उठाया.